Nifty 1 जून को तेजी के साथ खुला, लेकिन इसे 18,600 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद यह 18,500 के नीचे आ गया। इसने पिछले दिन (31 मई) के लो लेवल को तोड़ दिया और 0.25 फीसदी गिरकर 18,488 पर बंद हुआ। डेली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश कैंडल बनाया और राइजिंग गैप को भरने के बाद 4 दिन के लो लेवल पर बंद हुआ। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI प्राइस के साथ-साथ चलता नजर आ रहा है। इसने ओवरबॉट रीजन में bearish hinge बनाया है। इससे पॉजिटिव मोमेंटम में स्लोडाउन का संकेत मिलता है।
Nifty के लिए पहला रेसिस्टेंस 18,580 (डे हाई) पर है। इसके बाद उसे 18,662 (3 डे हाई) पर रेसिस्टेंस मिलेगा। गिरावट की स्थिति में पहला सपोर्ट 18,333 पर है। इसके टूटने के बाद 18,200 पर सपोर्ट मिलेगा। ट्रेडर्स को इस इंडेक्स के पहले 18,333 और फिर 18,200 तक जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
GEPL Capital के विदनयन सावंत का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों में कमाई का मौका दिख रहा है। अभी दांव लगाने पर 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 1,331.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपये है। इसमें 1,250 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 12.6 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में इसके 1,075 रुपये के अहम सपोर्ट लेवल से ऊपर कारोबार हो रहा है। इसने इस लेवल पर ठोस आधार बनाया है। बीते हफ्ते इसने डिसेंडिंग ट्रायंग्ल पैटर्न से एक ब्रेकआउट दिया है, जो अपसाइड ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। डेली टाइमफ्रेम पर यह अपने 50, 100 और 200 डे-EMA से ऊपर बना हुआ है। इससे तेजी का रुख जारी रहने की पुष्टि होती है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने भी वीकली टाइमफ्रेम पर ब्रेकआउट दिखाया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है।
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 140.60 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 160 रुपये है। इसमें 133 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। यह शेयर 2017 के अपने मल्टी-ईयर लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे पता चलता है कि यह पहले से तेजी के मोमेंटम में है। इसने राउंडिंग बॉटम पैटर्न को रिटेस्ट किया है। इसने अपसाइड में बाउंस दिखाया है। इसमें ब्रेकआउट अप्रैल 2023 में देखने को मिला था। वीकली और डेली टाइमफ्रेम पर RSI ऊपर जा रहा है। यह 60 के लेवल से ऊपर बना रहा है। यह पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 761.80 रुपये है। इसने 374.10 रुपये (फरवरी 2023) के अपने लोअर लेवल से 'V Shape' रिकवरी दिखाई है। वीकली चार्ट पर bullish pennant Pattern का फ्रेश ब्रेकआउट देखा जा सकता है। ब्रेकआउट के साथ हायर वॉल्यूम देखा जा सकता है। वीकली टाइमफ्रेम पर RSI बढ़ रहा है। यह 50 के लेवल से ऊपर बना रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।