Get App

REC और PFC के शेयर दे सकते हैं 31% तक रिटर्न, इमके ग्लोबल ने दी खरीदारी की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दो सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC LTd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने REC के शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं PFC के शेयर को इस शेयर ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 7:30 PM
REC और PFC के शेयर दे सकते हैं 31% तक रिटर्न, इमके ग्लोबल ने दी खरीदारी की सलाह
REC और PFC दोनों के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20% नीचे कारोबार कर रहे हैं

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दो सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने REC के शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। वहीं PFC के शेयर को इस शेयर ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से करीब 31 फीसदी तेजी का अनुमान है।

REC और PFC दोनों के शेयर फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। REC के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 654 रुपये और PFC के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 580 रुपये है। दोनों शेयरों ने अपना यह भाव जुलाई 2024 में छुआ था।

इमके ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पावर कैपिटल एक्सपेंडिचर और लेडिंग अभी लंबे समय तक रहने वाला है और REC व PFC दोनों को इस ट्रेंड से काफी लाभ होने की उम्मीद है।

इमके का आशावादी रुख इन तीन कारणों पर आधारित है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें