Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दो सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने REC के शेयर के लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। वहीं PFC के शेयर को इस शेयर ने 600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से करीब 31 फीसदी तेजी का अनुमान है।