सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड को गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि प्रस्तावित सब्सिडियरी कंपनी गिफ्ट सिटी के भीतर एक वित्त कंपनी के तौर पर कर्ज देने, निवेश समेत कई वित्तीय गतिविधियों में संलग्न होगी।
बयान के अनुसार, विद्युत मंत्रालय के अधीन और अग्रणी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) आरईसी लिमिटेड को गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' (एनओसी) प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने कहा कि भारत में वित्तीय सेवाओं के लिए उभरते केंद्र गिफ्ट सिटी में परिचालन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया है जब आरईसी अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और वृद्धि के नए रास्ते खोल रही है।
आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विवेक कुमार देवांगन ने कहा, “गिफ्ट सिटी मंच विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अंतरराष्ट्रीय लोन गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि आरईसी वैश्विक बाजार में अपने लिए जगह बनाने के लिए इन लाभों का उपयोग करेगी।”
3 मई को REC का शेयर 5 रुपये (0.90%) की तेजी के साथ 558.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर ने पिछले 5 दिन में ही 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 83% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले एक साल में स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है। पिछले एक साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 318% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइज 567.15 रुपये रहा है और स्टॉक का 52 वीक लो प्राइज 127.40 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।