Get App

REC का शेयर एक साल में 300% चढ़ा, अब GIFT City में सब्सिडियरी कंपनी के लिए RBI की मिली मंजूरी

कंपनी ने कहा कि भारत में वित्तीय सेवाओं के लिए उभरते केंद्र गिफ्ट सिटी में परिचालन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया है जब आरईसी अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और वृद्धि के नए रास्ते खोल रही है

अपडेटेड May 05, 2024 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
आरईसी को गिफ्ट सिटी में सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए रिजर्व बैंक से मिली मंजूरी।

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड को गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि प्रस्तावित सब्सिडियरी कंपनी गिफ्ट सिटी के भीतर एक वित्त कंपनी के तौर पर कर्ज देने, निवेश समेत कई वित्तीय गतिविधियों में संलग्न होगी।

सब्सिडियरी कंपनी

बयान के अनुसार, विद्युत मंत्रालय के अधीन और अग्रणी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) आरईसी लिमिटेड को गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' (एनओसी) प्राप्त हुआ है।


परिचालन का विस्तार

कंपनी ने कहा कि भारत में वित्तीय सेवाओं के लिए उभरते केंद्र गिफ्ट सिटी में परिचालन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया है जब आरईसी अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और वृद्धि के नए रास्ते खोल रही है।

अनुकूल वातावरण

आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विवेक कुमार देवांगन ने कहा, “गिफ्ट सिटी मंच विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अंतरराष्ट्रीय लोन गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि आरईसी वैश्विक बाजार में अपने लिए जगह बनाने के लिए इन लाभों का उपयोग करेगी।”

शेयर में तेजी

3 मई को REC का शेयर 5 रुपये (0.90%) की तेजी के साथ 558.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर ने पिछले 5 दिन में ही 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 83% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले एक साल में स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है। पिछले एक साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 318% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइज 567.15 रुपये रहा है और स्टॉक का 52 वीक लो प्राइज 127.40 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #RBI

First Published: May 05, 2024 8:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।