REC का Q1 में मुनाफा 29% बढ़ा, फिर भी शेयर टूटा; ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

REC Share Price: शेयर एक साल में 34 प्रतिशत नीचे आया है। REC Ltd का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जून 2025 तिमाही में 4,465.71 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.74% हो गया

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 12:44 AM
Story continues below Advertisement
REC में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

REC Stock Price: सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ गया। इसके बावजूद 25 जुलाई को शेयर में गिरावट है। बीएसई पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक गिरकर 397.75 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 400.75 रुपये पर सेटल हुआ। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज यूबीएस ने आरईसी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है।

REC Ltd का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जून 2025 तिमाही में 4,465.71 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 3,460.19 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 14,823.98 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2024 तिमाही में 13,092.44 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.74% हो गया और नेटवर्थ पर रिटर्न बढ़कर 22% हो गया। दोनों ही मामलों में परफॉरमेंस सालाना आधार पर बेहतर रही। ग्रॉस लोन बुक एक साल पहले से 10% बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 7,700 करोड़ रुपये के निपटाए गए NPA को एडजस्ट करने पर बढ़ोतरी 12% की रही।


UBS ने 'बाय' रखी है रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने REC के शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है। लेकिन टारगेट प्राइस घटाकर 550 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सालाना आधार पर 10.4% की बढ़ोतरी हुई, वहीं डिस्बर्समेंट 36.3% बढ़ा। सीएलएसए ने आरईसी के शेयर को 'हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर रखा है। कहा कि लोन ग्रोथ 10% रही, जो कि गाइडेंस से कम है। फेयर वैल्यू में कमी का अन्य आय पर असर पड़ा। ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर 485 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग दी है।

Shriram Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, कमाई 20% ज्यादा

4.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

इस बीच कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 4.60 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त, 2025 है। REC का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 34 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 650.40 रुपये है, जो 30 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 357.45 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 25, 2025 3:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।