Shriram Finance June Quarter Results: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 2159.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 2022.80 करोड़ रुपये से 6.75 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11536.32 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 9604.98 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में कुल खर्च 8636.21 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 6943.12 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 25.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Shriram Finance शेयर दिन में 5 प्रतिशत तक टूटा
श्रीराम फाइनेंस का शेयर 25 जुलाई को BSE पर दिन में 5 प्रतिशत तक लुढ़का और 601.75 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर प्रतिशत गिरावट के साथ 615.30 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 16 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
शेयर के लिए BSE पर अपर प्राइस बैंड 696.65 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 570.05 रुपये है। जून महीने में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।