निफ्टी में आज सेकंड हाफ में दिख सकती है रिकवरी, बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाएं - एक्सपर्ट

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री की ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 24600 और 24650 पर एक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी में यदि गिर कर 24600 के आस-पास मिलता है इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें 24500 या 24550 का छोटा स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें सेकंड हाफ में फिर से रिकवरी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
एंजेल वन के देवांग शाह ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि मार्केट में वोलैटिलिटी रह सकती है लिहाजा निवेशकों और ट्रेडर्स को इंडेक्स से बचकर चलना चाहिए

Nifty Strategy During Market Hours : शेयर बाजार में फिलहाल सेंसेक्स 500 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट पर कारोबार करता नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि निफ्टी में रोलर कोस्टर एक्टिविटी देखने को मिली है। निफ्टी में 24600 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में देखने को मिल रहा है। इसमें 24800 और 24900 ये दो रेजिस्टेंस लेवल नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में मार्केट सीमित दायरे में ही कारोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है। लेकिन फिर भी मार्केट में मौके दिख रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक्टिविटी थोड़ी पॉजिटिव साइड में देखने को मिल सकती है।

एंजेल वन के देवांग शाह की बाजार पर राय

देवांग शाह ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि मार्केट में वोलैटिलिटी रह सकती है लिहाजा निवेशकों और ट्रेडर्स को इंडेक्स से बचकर चलना चाहिए। निफ्टी फ्यूचर में सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी में 24500 पर एक सपोर्ट नजर आ रहा है। निफ्टी में 24800 पर एक रेजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी में ये दायरा देखने को मिल सकता है।


कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी पर हल्का दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

बैंक निफ्टी पर देवांग ने कहा कि इंडेक्स में 53100 पर एक सपोर्ट दिख रहा है। इसमें 54100 पर एक रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री की बाजार पर राय

अरुण कुमार मंत्री ने बाजार पर राय देते हुए कहा इस समय बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक रहना चाहिए या फिर सेक्टर स्पेसिफिक रहना चाहिए। बाजार में रोजाना कोई सेक्टर सामने आकर मार्केट को सपोर्ट कर रहा है। इसलिए हमें लगता है कि मिडकैप और स्मॉलकैप पर फोकस करना चाहिए। आज भी सेक्टर स्पेसिफिक रोटेशन देखने को मिल सकता है।

निफ्टी की बात करें तो इसमें 24600 और 24650 पर एक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी में यदि गिरावट आती है और 24600 के आस-पास मिलता है इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें 24500 या 24550 का छोटा स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें सेकंड हाफ में फिर से रिकवरी देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें स्पष्ट रूप से बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Dec 16, 2024 12:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।