Market insight : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट (Alchemy Capital Management) के फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से जीएसटी में की गई कटौती बाजार की कमजोरी तो खत्म करने में एक बड़े ट्रिगर का काम कर सकती है। पीएम ने 15 अगस्त को जीएसटी में कटौती की बात कही थी। तब से बाजार में काफी उम्मीद थी। लोगों को लग रहा था कि खपत को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े कदम उठाएगी। जीएसटी को लेकर सरकार ने कल रात जो ऐलान किए वे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही थे। जीएसटी में कटौती का ग्रोथ पर पॉजिटिव असर होगा।
उन्होंने आगे कहा कि खपत से जुड़े शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है। 14 अगस्त से अब तक बाजार में 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, खपत वाले शेयरों में 6-9 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इनमें एफएमसीजी, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और ऑटो इंडेक्स शामिल हैं। अर्निंग्स की नियर टर्म असर प्राइस में आ चुका है। अगर कीमतें घटने से वॉल्यूम में बढ़त होती है और रोजगार में बढ़त होती है तो उससे ज्यादा अच्छा असर देखने को मिल सकता है। खपत वाले शेयरों में आलोक अग्रवाल को कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और ऑटो शेयर ज्यादा पसंद हैं। उनको एफएमसीजी शेयर ज्यादा पसंद नहीं हैं।
इन्वेस्टमेंट में करीब 22 साल का अनुभव रखने वाले आलोक अग्रवाल ने आगे कहा कि वे ऑटो शेयरों में भी उन शेयरों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिनमें ग्रोथ ज्यादा आ रही है और जिनके ईवी मॉडल ज्यादा सफल हैं। भारत में अभी भी मिड साइज एसयूवी की बिक्री ज्यादा है। जिन कंपनियों के एसयूवी और ईवी सेगमेंट में ग्रोथ दिख रही है उन पर नजर रखने की जरूरत है। ट्रैक्टर और रूरल सेगमेंट के लिए ये ग्रोथ का साल रह सकता है। ये सेगमेंट भी इस साल काफी अच्छा कर सकते हैं।
आलोक अग्रवाल का मानना है कि मेटल सेक्टर के लिए अब अनुकूल स्थितियां बन रही है। इंडस्ट्रियल मेटल कॉपर और एल्यूमीनियम में आगे तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।