रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो: शेयर बाजार में 26 नवंबर को भी कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और कुछ निवेशकों को इसका जबरदस्त फायदा देखने को मिला। रेखा झुनझुनवाला भी ऐसे निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो स्टॉक्स में से सिर्फ दो स्टॉक के जरिये कारोबार के पहले 10 मिनट में 105 करोड़ रुपये कमाए। रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स के जरिये यह कमाई की। दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में पहले 10 मिनट के दौरान टाइटन के शेयरों की कीमत 20.90 रुपये प्रति शेयर बढ़ गया, जबकि इसी दौरान मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 3.90 रुपये बढ़ गया।
रेखा झुनझुनवाला के नेट वर्थ में 105 करोड़ रुपये का इजाफा
भारतीय शेयर बाजार में किस तरह पहले 10 मिनट में कुछ स्टॉक के जरिये रेखा झुनझुनवाला के नेट वर्थ में 105 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, इसे समझने के लिए हमें टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर प्राइस में बदलाव को समझना होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में टाइटन का शेयर प्राइस 26 नवंबर को 3,310 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह 3,360 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। हालांकि, पहले 10 मिनट में यह 3,330 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया यानी इसमें 20.90 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई।
रेखा झुनझुनावाला ने किस तरह से कमाए 105 करोड़ रुपये?
टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,57,13,470 शेयर थे। पहले 10 मिनट में टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में जब 20.90 रुपये की बढ़ोतरी हुई, तो इस दौरान रेखा झुनझुनवाला का नेटवर्थ तकरीबन 95.54 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसी तरह, मेट्रो ब्रांड्स के शेयर बढ़ने से इस निवेश में भी रेखा झुनझुनावाला का नेट वर्थ 10.18 करोड़ रुपये बढ़ गया। मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला के 2,61,02,394 शेयर हैं।