Get App

Reliance Industries लगातार पांचवीं बार बना सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर, इन कंपनियों ने भी बढ़ाई निवेशकों की संपत्ति

Reliance Group : इस रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में टॉप 100 कंपनियों द्वारा बनाई गई कुल संपत्ति में RIL का योगदान 13.7 फीसदी है। इसके अलावा, टॉप 5 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, इंफोसिस और भारती एयरटेल भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को सबसे अधिक मुनाफा कराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 2:18 PM
Reliance Industries लगातार पांचवीं बार बना सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर, इन कंपनियों ने भी बढ़ाई निवेशकों की संपत्ति
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Reliance Industries : मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़े ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह लगातार पांचवें फाइव-ईयर टर्म में अपने निवेशकों के लिए सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरा है। 14 दिसंबर को जारी अपने 28वें एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी में मुंबई स्थित ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2018 से 2023 की अवधि (31 मार्च 2023 तक) में 9.63 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं।

ये हैं टॉप की कंपनियां

इस रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में टॉप 100 कंपनियों द्वारा बनाई गई कुल संपत्ति में RIL का योगदान 13.7 फीसदी है। इसके अलावा, टॉप 5 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, इंफोसिस और भारती एयरटेल भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को सबसे अधिक मुनाफा कराया है। इसके बाद लिस्ट में अगली पांच कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और HCL टेक्नोलॉजीज हैं।

बता दें कि यहां वेल्थ क्रिएशन का मतलब पिछले पांच सालों में मार्केट कैप में बढ़ोतरी से है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 14 दिसंबर को फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक चेयरमैन मुकेश अंबानी 95.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ग्रुप ने पिछले 17 सालों में सालाना जारी होने वाली सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर की लिस्ट में 10 बार टॉप पोजिशन हासिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें