Credit Cards

Reliance Industries Q2 Results: 14 अक्टूबर को सामने आएंगे सितंबर तिमाही के नतीजे, शेयर पर रहेगी नजर

RIL Q2 Result Date: कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4 प्रतिशत गिरकर 17448 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 5 सितंबर को सालाना आम बैठक से पहले बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी

अपडेटेड Oct 13, 2024 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
RIL इस वक्त देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी है।

RIL September Quarter Result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोमवार, 14 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड 14 अक्टूबर को मीटिंग करेगा और जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगा। इस डेवलपमेंट के चलते सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ​मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।

RIL इस वक्त देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी है। बीएसई के मुताबिक, इसका मार्केट कैप 18,55,366.53 करोड़ रुपये या 18.55 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर 2742.20 रुपये पर बंद हुई। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जून तिमाही में मुनाफा 4% गिरा


अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 236217 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 210831 करोड़ रुपये रहा था। कुल कंसोलिडेटेड खर्च 216966 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2023 तिमाही में 190350 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 17448 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 18182 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शुद्ध ऋण जून 2024 तिमाही में घटकर 1.12 लाख करोड़ रुपये रह गया। 31 मार्च 2024 तक यह 1.16 लाख करोड़ रुपये था।

Bonus Share: 6 महीने में डबल हो गया पैसा, अब 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री दे रही कंपनी

बोनस शेयर के लिए अभी तक घोषित नहीं हुई है रिकॉर्ड डेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 5 सितंबर को सालाना आम बैठक से पहले बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। ऐलान किया गया कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि इसका ऐलान 14 अक्टूबर को हो सकता है।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। कंपनी 7 साल बाद बोनस शेयर देगी। इससे पहले सितंबर 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए गए थे। साल 2009 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर मिला था।

Multibagger Stock: 5 साल में ₹158 से चढ़कर ₹13301 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बना दिए ₹84 लाख

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।