Reliance Industries Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आगे 30 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,606 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह 20 फरवरी को BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बंद भाव से 30 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 40 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) के साथ 10 गीगावाट घंटे की बैटरी कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौता किया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि यह पिछले साल से ही काम में है, लेकिन घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए एनर्जी प्लान के एग्जीक्यूशन पर रोशनी डालती है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारत में विकसित एक नई एनर्जी सप्लाई चेन के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पाने की सरकारी पहलों का हिस्सा है।
Reliance Industries की सब्सिडियरी के साथ हुआ है समझौता
एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) स्कीम के लिए PLI पहल के तहत 10 गीगावाट घंटे की कैपेसिटी के लिए समझौते पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी और भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से सिग्नेचर किए गए। मई 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ACC बैटरी स्टोरेज स्कीम पर राष्ट्रीय कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। कार्यक्रम के लिए कुल एलोकेशन 18,100 करोड़ रुपये था। इस योजना का मकसद 50 गीगावाट घंटे की कुल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी हासिल करना है।
रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड के साथ ताजा समझौते के साथ, 4 सिलेक्टेड बेनिफीशियरी फर्म्स को 40 गीगावाट घंटे की क्यूमुलेटिव कैपेसिटी प्रदान की गई है। मंत्रालय के अनुसार, मार्च 2022 में हुई बिडिंग के पहले दौर में तीन बेनिफीशियरी फर्म्स को कुल 30 गीगावाट घंटे की क्षमता एलोकेट की गई थी।
शेयर में 20 फरवरी को दिन में 1 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर कीमत 1239.40 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.50 प्रतिशत बढ़त के साथ 1233.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 16.68 लाख करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है। पिछले एक साल में शेयर 16 प्रतिशत लुढ़का है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 34 ने शेयर को "बाय" रेटिंग दी है, 3 ने "सेल" कहा है, वहीं अन्य ने "होल्ड" रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।