Reliance Industries Share Price: मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आगे और 17 प्रतिशत चढ़ सकता है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जताई है। जेफरीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 3380 रुपये से बढ़ाकर 3580 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 28 जून को शेयर के बंद भाव से 14 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज की ओर से दिया गया नया टारगेट प्राइस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बाजार में सबसे ज्यादा है।
28 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त है। सुबह बीएसई पर शेयर लाल निशान में 3060.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर इसमें पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह 3161.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3131.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 34 प्रतिशत मजबूत हुई है।
26% CAGR से बढ़ सकता है जियो का मुनाफा
जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2027 के बीच जियो का रेवेन्यू 18% CAGR और शुद्ध मुनाफा 26% CAGR से बढ़ सकता है। जियो की ओर से टैरिफ में 13-25% की वृद्धि के बाद जियो के लिए वित्त वर्ष 25-27 के अनुमान को जेफरीज ने 3% तक घटा दिया है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि प्रतिस्पर्धियों से पहले टैरिफ बढ़ाने की पहल, मॉनेटाइजेशन पर फोकस को दर्शाती है।
मॉर्गन स्टेनली को क्या दिख रही संभावना
मॉर्गन स्टेनली ने Reliance Industries के शेयर के लिए 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 3,046 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने टेलिकॉम टैरिफ में वृद्धि की घोषणा, हमारी अपेक्षा के अनुरूप की है। मॉर्गन स्टेनली को वित्त वर्ष 2027 तक किसी और टैरिफ वृद्धि की उम्मीद नहीं है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि अगले वर्ष लगभग 20% टैरिफ वृद्धि से आय में 10-15% की वृद्धि हो सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 35 विश्लेषकों में से 28 ने 'बाय' रेटिंग की सिफारिश की है, 5 ने 'होल्ड' कॉल दी है, जबकि 2 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।