Get App

RIL Shares: कहां तक जाएगा रिलायंस का शेयर? मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाई रेटिंग, कहा- 29% की आ सकती है तेजी

Reliance Industries Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर को अपनी 'टॉप पिक' बताया है। साथ ही इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 'ओवरवेट' क रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,606 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 11:10 AM
RIL Shares: कहां तक जाएगा रिलायंस का शेयर? मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाई रेटिंग, कहा- 29% की आ सकती है तेजी
Reliance Industries Shares: पिछले एक हफ्ते में 3 ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाया है

Reliance Industries Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर को अपनी 'टॉप पिक' बताया है। साथ ही इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 'ओवरवेट' क रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,606 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 7 मार्च के बंद भाव से 29 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है।

इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 10 मार्च को भी तेजी बरकरार रही है। सुबह 10:31 बजे तक, एनएसई पर रिलायंस के शेयर 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,258 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 5 दिन में कंपनी का शेयर करीब 8 फीसदी बढ़ चुका है।

इसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन और अर्निंग ग्रोथ की बेहतर संभावनाएं इसे हमारी टॉप पिक बनाती है। ब्रोकरेज ने कहा कि नौ महीने की चुनौतियों के बाद पिछली तिमाही से कंपनी की आय में कई मोर्चों पर सुधार देखने को मिला है।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिफाइनिंग और केमिकल्स की कुछ चेन में सुधार के अधिक प्रमाण मिले हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि रिलायंस की रिफाइनिंग बिजनेस में सुधार और न्यू एनर्जी में निवेश कंपनी के ग्रोथ के प्रमुख इंजन होंगे। रिपोर्ट में कहा गया, "रिलायंस एक न्यू एनर्जूी कंपनी में बदल रही है, जो एआई को शक्ति प्रदान करेगी और भारत को नई तकनीकी युग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगी। यह पहल अभी भी बाजार की ओर से पूरी तरह से सराहा नहीं गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें