Reliance Industries Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर को अपनी 'टॉप पिक' बताया है। साथ ही इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 'ओवरवेट' क रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,606 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 7 मार्च के बंद भाव से 29 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है।