Credit Cards

Reliance Jio के लिए जनवरी 2024 शानदार रहा, इस दौरान कंपनी ने 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े

TRAI द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार Reliance Jio ने जनवरी 2024 में लगभग 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इस बीच Vodafone Idea को एक झटका लगा है। इसी अवधि में उसने 15 लाख ग्राहक गंवा दिये। जबकि Bharti Airtel के ग्राहकों संख्या में जनवरी महीने में 7.5 लाख ग्राहकों इजाफा देखने को मिला

अपडेटेड Apr 02, 2024 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
जनवरी के अंत में नए ग्राहकों के जुड़ने से कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ। जनवरी में Jio मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या बढ़कर लगभग 46.4 करोड़ हो गई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा सोमवार को नवीनतम आंकड़े जारी किये गये। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जनवरी 2024 में लगभग 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इस बीच, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को एक झटका लगा है। इसी अवधि में उसने 15 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों संख्या में जनवरी महीने में इजाफा देखने को मिला। इस दौरान कंपनी ने 7.5 लाख ग्राहकों को जोड़कर मामूली वृद्धि दर्ज की।

    नए ग्राहकों के जुड़ने से जनवरी के अंत में दोनों कंपनियों के ग्राहकों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। Jio मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या बढ़कर लगभग 46.4 करोड़ हो गई। जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 38.2 करोड़ हो गई है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों की संख्या जनवरी महीनें में घट गई। इसकी वजह से उसके कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या घटकर 22.1 करोड़ रह गई है।

    Byju's ने लगातार दूसरे महीने रोकी अपने एंप्लॉयीज की सैलरी, कर्मचारियों को भेजा ईमेल


    पिछले साल रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा नये जोड़े गए वायरलेस ग्राहकों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 39 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुलाई 2023 में जोड़े गये। इससे पहले एक महीने में जोड़े गए वे सबसे अधिक यूजर्स थे। उस समय वोडाफोन आइडिया को 13 लाख से अधिक यूजर्स घटने का नुकसान झेलना पड़ा था।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।