Reliance Jio Q2: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं। रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 23.2% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 5,058 करोड़ रुपये की तुलना में 6,231 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये से 14.5% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया।