Get App

Reliance Jio Q2 Results: सितंबर तिमाही में 23% बढ़ा नेट प्रॉफिट, ARPU में 7.4% का उछाल

FY25 की दूसरी तिमाही में Reliance Jio का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 195.10 रुपये का ARPU दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का ARPU 181.70 रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 7:55 PM
Reliance Jio Q2 Results: सितंबर तिमाही में 23% बढ़ा नेट प्रॉफिट, ARPU में 7.4% का उछाल
Reliance Jio: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं।

Reliance Jio Q2: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं। रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 23.2% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 5,058 करोड़ रुपये की तुलना में 6,231 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये से 14.5% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया।

कैसे रहे Reliance Jio के तिमाही नतीजे

रिलायंस जियो के EBITDA में 16.1% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष के 12,953 करोड़ रुपये की तुलना में 15,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन में भी थोड़ा सुधार हुआ, जो 52.3% की तुलना में 53.1% पर आ गया।

FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 195.10 रुपये का ARPU दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का ARPU 181.70 रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें