रिलायंस की ओर से हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए गए थे। इन तिमाही नतीजों में रिलायंस की ओर से शानदार आंकड़े पेश किए गए। वहीं अब सामने आया है कि रिलायंस रिटेल अपने कंपीटीटर्स से काफी आगे निकल गई है। रिलायंस रिटेल FY24 के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की बिक्री के साथ अब आईटीसी, एचयूएल, डी'मार्ट, नेस्ले, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और गोदरेज कंज्यूमर सहित भारत के टॉप सात दिग्गजों की बिक्री से आगे निकल गई है। अगर कोई लिस्टेड रिटेल कंपनियों को देखे तो यह सबसे मूल्यवान लिस्टेड रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के आकार से पांच गुना अधिक है, जिसने दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए 56,983 करोड़ रुपये की बिक्री की।