Get App

ITC-Tata Consumer समेत इन बड़ी कंपनियों से आगे निकला Reliance Retail, ब्रोकरेज ने दिया ये आउटलुक

Reliance की ओर से हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए गए थे इन तिमाही नतीजों में रिलायंस की ओर से शानदार इन आंकड़े पेश किए गए वहीं अब सामने आया है कि रिलायंस रिटेल अपने कंपीटीटर्स से काफी आगे निकल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 7:02 PM
ITC-Tata Consumer समेत इन बड़ी कंपनियों से आगे निकला Reliance Retail, ब्रोकरेज ने दिया ये आउटलुक
रिलायंस रिटेल कई कंपनियों से काफी आगे निकल चुकी है।

रिलायंस की ओर से हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए गए थे। इन तिमाही नतीजों में रिलायंस की ओर से शानदार आंकड़े पेश किए गए। वहीं अब सामने आया है कि रिलायंस रिटेल अपने कंपीटीटर्स से काफी आगे निकल गई है। रिलायंस रिटेल FY24 के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की बिक्री के साथ अब आईटीसी, एचयूएल, डी'मार्ट, नेस्ले, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और गोदरेज कंज्यूमर सहित भारत के टॉप सात दिग्गजों की बिक्री से आगे निकल गई है। अगर कोई लिस्टेड रिटेल कंपनियों को देखे तो यह सबसे मूल्यवान लिस्टेड रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के आकार से पांच गुना अधिक है, जिसने दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए 56,983 करोड़ रुपये की बिक्री की।

वैल्यूएशन

कई ब्रोकरेज फर्मों के जरिए रिलायंस रिटेल का मूल्य पहले ही लगभग 110 बिलियन डॉलर आंका गया है, जो इसे आईटीसी और एचयूएल जैसे एफएमसीजी दिग्गजों से बड़ा बनाता है। आईटीसी का मार्केट कैप वर्तमान में 5.49 ट्रिलियन रुपये (66 बिलियन डॉलर) है जबकि एचयूएल का मूल्य 5.25 ट्रिलियन रुपये (62 बिलियन डॉलर) है।

बिक्री का तीन गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें