Get App

ITC में आज रिलीफ रैली संभव, नतीजों से उत्साहित ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर खेला बड़ा दांव

ITC पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक सिगरेट वॉल्यूम सालाना आधार पर 2.5% के मुकाबले 3% बढ़ा लेकिन मार्जिन सालाना 145 बीपीएस कम हुआ। दूसरी तिमाही में सेल परफॉर्मेंस अच्छा रहा। एफएमसीजी की ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 5.4% रही लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 37 बीपीएस कम हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 10:01 AM
ITC में आज रिलीफ रैली संभव, नतीजों से उत्साहित ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर खेला बड़ा दांव
ITC पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट 554 रुपये तय किया है

ITC Share Price: ITC के रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ ने दूसरी तिमाही में खुश किया। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। अनुमान के मुताबिक ही सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही। कंपनी के होटल और एग्री कारोबार का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर 5,078.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 16.8% बढ़कर 19,327.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से अधिक रहे। FMCG सेगमेंट से आय 5.4% बढ़ी। होटल सेगमेंट से आय 12.1% बढ़ी। एग्री सेगमेंट से आय 47% बढ़ी। पेपर सेगमेंट से आय 2% बढ़ी। कंपनी के नतीजों से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हो गये हैं। नोमुरा ने कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON ITC

Nomura On ITC

नोमुरा ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका शेयर टारगेट 555 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में सेल परफॉर्मेंस अच्छा रहा लेकिन दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। सिगरेट वॉल्यूम सालाना आधार पर 2.5% के मुकाबले 3% बढ़ा लेकिन मार्जिन सालाना 145 बीपीएस कम हुआ। एफएमसीजी की ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 5.4% रही लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 37 बीपीएस कम हुआ। होटल कारोबार मजबूत बना हुआ है। पेपल सेल्स में सुधार देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें