ITC Share Price: ITC के रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ ने दूसरी तिमाही में खुश किया। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। अनुमान के मुताबिक ही सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही। कंपनी के होटल और एग्री कारोबार का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 3.1% बढ़कर 5,078.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी की आय 16.8% बढ़कर 19,327.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से अधिक रहे। FMCG सेगमेंट से आय 5.4% बढ़ी। होटल सेगमेंट से आय 12.1% बढ़ी। एग्री सेगमेंट से आय 47% बढ़ी। पेपर सेगमेंट से आय 2% बढ़ी। कंपनी के नतीजों से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हो गये हैं। नोमुरा ने कंपनी पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।
