Credit Cards

Religare Ent Share Price: बर्मन फैमिली के प्रमोटर बनते ही शेयर बने रॉकेट, 20% का तगड़ा उछाल

Religare Ent Share Price: डाबर इंडिया के प्रमोटर्स बर्मन फैमिली अब रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के भी प्रमोटर हैं। इस खुलासे पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर तूफानी स्पीड से ऊपर बढ़े और 20 फीसदी उछलकर यह 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया। जानिए बर्मन फैमिली की पहले कितनी हिस्सेदारी थी और अब कितनी हिस्सेदारी है?

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Religare Enterprises में बर्मन फैमिली की हिस्सेदारी अब 25.16 फीसदी है।

Religare Ent Share Price: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने आज जश्न मनाया और कमजोर मार्केट में भी 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तूफानी तेजी इसलिए आई क्योंकि बर्मन फैमिली ने इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अब वह प्रमोटर्स में शुमार हैं। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 18.97 फीसदी की बढ़त के साथ 265.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 267.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।

Religare Enterprises में Burmans की कितनी हिस्सेदारी?

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि बर्मन फैमिली की कंपनी में हिस्सेदारी अब 25.16 फीसदी है। उनके पास 8,32,01,819 शेयर हैं जिसमें से 2,31,025 शेयर यानी 0.07 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए लाए गए ओपन ऑफर के जरिए हासिल किए गए हैं। बर्मन फैमिली ने इससे पहले 31 जनवरी 2024 को पर्चेज ऑर्डर्स के जरिए 1,32,00,000 शेयर यानी 3.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी जो एक्स्रो डीमैट खाते से उनके खाते में 18 फरवरी 2025 में क्रेडिट हुआ।


एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसके पहले चार एंटिटीज फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इंवेस्टमार्ट एंड ट्रेडिंग कंपनी के जरिए बर्मन फैमिली के पास 6,97,70,794 शेयर थे जो कंपनी की 21.10% होल्डिंग के बराबर है। सितंबर 2023 में डाबर इंडिया के प्रमोटर्स बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ₹2,116 करोड़ के ओपन ऑफर का ऐलान किया था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की स्थिति?

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले साल 6 ही महीने में 59 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 201.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 59 फीसदी से अधिक उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 319.90 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन पर दांव लगाएं या नहीं? ब्रोकरेज का ये है रुझान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।