Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी पर एक और ब्रोकरेज फर्म फिदा हो गया है। अब ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। 21 फरवरी को कारोबार के अंत में सूजलॉन के शेयर 0.29 फीसदी तेजी के साथ 55.04 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 8.75 फीसदी बढ़ गया है। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस सा सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। इसे कवर करने वाले सात एनालिस्ट्स में पांच ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और दो ने सेल रेटिंग।
Suzlon Energy में निवेश का क्या है टारगेट?
ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक का मानना है कि विंड एनर्जी सेक्टर में तेजी का फायदा उठाने के लिए विंड एक्विपमेंट सप्लायर और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी मजबूत स्थिति में हैं। तेजी से बढ़ते ऑर्डर बुक, बिड्स की मजबूत पाइपलाइन और बेहतर सप्लाई चेन के जरिए कंपनी नेट-कैश एंटिटी बन गई है जिसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) मजबूत है। अभी इसका ऑर्डर बुक 5.5 गीगावॉट के रिकॉर्ड हाई लेवल पर है जिसे मैनेजमेंट की योजना 18 महीने में पूरा करने की है। 29 जनवरी को सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में सुजलॉन ग्रुप के सीईओ हिमांशु मोदी ने कहा था कि अभी कंपनी की सालाना क्षमता 4.5 गीगावॉट की है और दो से तीन साल में ₹300-₹400 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है।
इंवेस्टेक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 55 फीसदी और नेट प्रॉफिट 66 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि RoE वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में 28.5% से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 के आखिरी में 32% तक पहुंच सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 70 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की स्थिति?
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने पिछले साल 6 महीने में 142 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया था। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 35.49 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 142 फीसदी से अधिक उछलकर 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।