Credit Cards

IT, Auto और सीमेंट सेक्टर के ये स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल, Religare के सिद्धार्थ भामरे ने दी निवेश की सलाह

अभी आईटी शेयरों में इनवेस्टर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, क्योंकि अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर वे सावधानी बरत रहे हैं। पहली तिमाही के नतीजों से इसकी पुष्टि हुई है। HCL Tech और Wipro के जून तिमाही के नतीजें अनुमान से कमजोर रहे। TCS के नतीजें विश्लेषकों के अनुमान के करीब रहे। रेलिगेयर का मानना है कि यह वक्त आईटी शेयरों पर दांव लगाने का है

अपडेटेड Jul 17, 2023 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी से एफएमसीजी स्टॉक्स को सहारा मिलेगा। रोजगार के हालिया डेटा बताते है कि ग्रामीण इलाकों में हालात बेहतर हो रहे हैं।

बाजार मौजूदा लेवल्स पर सस्ता नहीं रह गया है। हालांकि, रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के रिसर्च हेड सिद्धार्थ भामरे का कहना है कि मार्केट में मौके हैं। उनका मानना है कि अभी हमारा मार्केट बहुत ज्यादा महंगा नहीं । लेकिन, हम उस तरफ बढ़ रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। वह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) को लेकर बुलिश हैं। अभी आईटी शेयरों में इनवेस्टर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, क्योंकि अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर वे सावधानी बरत रहे हैं। पहली तिमाही के नतीजों से इसकी पुष्टि हुई है। HCL Tech और Wipro के जून तिमाही के नतीजें अनुमान से कमजोर रहे। TCS के नतीजें विश्लेषकों के अनुमान के करीब रहे। नतीजों से ग्रोथ सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं।

IT

भामरे ने कहा, "मुनाफे में ग्रोथ को लेकर चिंता सही है। लेकिन, हमें इसे वैल्यूएशंस के लिहाज से भी देखने की जरूरत है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से अमेरिकी के मंदी में जाने की बात हो रही है। इस डर का काफी असर शेयरों की कीमतों पर दिख रहा है। एक समय इनवेस्टर्स 35 गुनी (एक साल की फॉरवर्ड अर्निंग्स) कीमत देने को तैयार थे। अब उन्हें 20 गुनी कीमत चुकाने में दिक्कत आ रही है। जनवरी 2022 में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।"


यह भी पढ़ें : Hot Stocks : कुछ हफ्तों में शानदार प्रॉफिट चाहते हैं? Hero MotoCorp और सीईएससी के स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की कमेंट्री सुनने से पता चलता है कि सिर्फ छोटे और कम अवधि के प्रोजेक्ट्स टाले गए हैं। लंबी अवधि के प्रोजेक्ट्स पर असर नहीं पड़ा है, जो कंपनियों को कॉस्ट घटाने में मदद करते हैं। इसलिए स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितना ज्यादातर लोग सोचते हैं। एक ही समय आपको अट्रैक्टिव वैल्यूएशंस और अर्निंग्स को लेकर अच्छी विजिबिलिटी नहीं मिलने वाली। लेकिन, अगर आप एक वैल्यू इनवेस्टर हैं तो मौजूदा लेवल्स पर आईटी शेयरों में निवेश बढ़ाना अक्लमंदी होगी। यह आसान रास्ता नहीं होगा। अमेरिका से आने वाली खबरों पर आपको शोरगुल सुनने के मिलेंगे।रेलीगेयर ने आईटी शेयरों में HCL Tech, Infosys और टीसीएस को अपनी पहली पसंद बताया।

Auto

ऑटो में Maruti, Eicher Motors और Bajaj Auto अच्छे दिख रहे हैं। भामरे ने कहा कि उनका मानना है कि आयशर मोटर्स को लेकर चिंता को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में इस स्टॉक की पिटाई हुई है। इसकी वजह Hero MotoCorp और Bajaj Auto की नई लॉन्चिंग रही। हीरो ने हार्ली डेविडसन और बजाज ने ट्रायम्फ लॉन्च किए हैं।

उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि आयशर की बाजार हिस्सेदारी पर असर पड़ेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उतना ज्यादा होगा, जितना मार्केट उम्मीद कर रहा है। नए प्लेयर्स को अभी यह दिखाना है कि वे जल्द उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आयशर मोटर्स के लिए कॉम्पिटिशन नई बात नहीं है। तीन साल पहले जब Java लॉन्च हुई थी तो कई लोगों ने कहा था कि रॉयल एनफील्ड की बादशाहत खतरे में पड़ जाएगी। लेकिन, चीजें उस तरह से नहीं हुईं। दूसरा यह कि हार्ली और ट्रायम्फ की लॉन्चिंग अचानक नहीं हुई है। बाजार पर पहले ही इसका असर पड़ चुका है। यह इस बात से जाहिर हो जाता है कि पिछले साल अक्टूबर में 3,850 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से यह स्टॉक संघर्ष करता नजर आया है। मेरे कहने का मतलब नहीं है कि हार्ली और ट्रायम्फ टक्कर नहीं देने जा रहे हैं। लेकिन मार्केट अक्सर इन चीजों से खुद को आगे रखता है।"

जहां तक मारुति की बात है तो भामरे एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की अच्छी हिस्सेदारी पर दांव लगा रहे हैं। हाल में कंपनी ने कई नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मारुति का फोकस वॉल्यूम ग्रोथ पर था। अब कहानी बदल रही है। अब मारुति की ग्रोथ को बेहतर मार्जिन का सहारा मिलेगा, क्योंकि इसने कई हाई मॉडल्स पेश किए हैं। इस स्टॉक ने लंबे समय तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल में आई तेजी के बावजूद वैल्यूएशंस ज्यादा नहीं हैं।

सीमेंट

Religare ने सीमेंट सेक्टर में Ultratech, Dalmia Bharat, Ramco और Nuvoco Vista को अपनी पसंद बताई है। भामरे ने कहा कि वैल्यूएशंस फिलहाल सस्ते नहीं हैं। लेकिन, सीमेंट लंबी अवधि के लिए सही दिखाई देता है। इसकी दो वजहें हैं। पहला, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी खर्च कर रही है। दूसरा रियल एस्टेट मार्केट में बूम दिख रहा है।

उन्होंने कहा, "कुछ महीनों पहले तक सीमेंट की कहानी कीमतों में वृद्धि की थी। अब यह रुक गई है। लेकिन, आगे मार्जिन पर दबाव में कमी आने की उम्मीद है, क्योंक कच्चे माल की कीमतें घटी हैं। सीमेंट सेक्टर में क्षमता विस्तार हो रहा है। इसलिए कीमतें बहुत ऊपर नहीं जाएंगी।"

FMCG

भामरे का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी से एफएमसीजी स्टॉक्स को सहारा मिलेगा। रोजगार के हालिया डेटा बताते है कि ग्रामीण इलाकों में हालात बेहतर हो रहे हैं। एब्सॉल्यूट पीई के लिहाज से एफएमसीजी स्टॉक्स सस्ते नहीं हैं। लेकिन, ये हमेशा महंगे रहे हैं। यह देखते हुए कि कुछ स्टॉक्स में एक समय 60 और 70 के मल्टीपल पर कारोबार हो रहा था, 50 का मल्टीपल उतना खराब नहीं लगता है।

Banks

फिलहाल बैंकों की स्टोरी सबसे सुरक्षित लगती है। आपको सिर्फ उन्हें अपने पोर्टफोलियो में रखने की जरूरत है। आपको अपने फैसले पर अफसोस नहीं होगा। रिटेल लोन बुक बहुत ज्यादा नहीं बढ़ रही है, लेकिन कॉर्पोरेट बैलेंसशीट की स्ट्रेंथ को देखते हुए लंबी अवधि में एनपीए बढ़ने की संभावना बहुत कम है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।