Get App

Remsons Shares: ₹300 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, फटाक से 17% उछले भाव

Remsons Shares: ऑटो पार्ट्स सप्लाई करने वाली रेमसंस इंडस्ट्रीज के शेयर तगड़े ऑर्डर पर रॉकेट बन गए और करीब 17 फीसदी उछल गए। ऑर्डर कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जितने करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, वह इसके मार्केट कैप के 60 फीसदी से भी अधिक है। चेक करें ऑर्डर से जुड़ी अहम डिटेल्स

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 15, 2025 पर 3:54 PM
Remsons Shares: ₹300 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, फटाक से 17% उछले भाव
Remsons Shares: रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। अमेरिकी कंपनी से तगड़े ऑर्डर पर रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज रॉकेट उछल गए।

Remsons Shares: रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। अमेरिकी कंपनी से तगड़े ऑर्डर पर रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 16 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेलांटिस एनवी (Stellantis N.V., North America) से यह ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर पर रेमसंस इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 16.84 फीसदी उछलकर 139.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस ताबड़तोड़ तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 14.12 फीसदी के उछाल के साथ 136.55 रुपये पर बंद हुआ है।

कैसा ऑर्डर मिला है Remsons Industries को?

रेमसंस इंडस्ट्रीज को स्टेलांटिस एनवी से 300 करोड़ रुपये से ऑर्डर्स मिले हैं। यह ऑर्डर स्टेलांटिस की स्मार्ट कार, जीप मॉडल्स, और इसके तिपहिया सेगमेंट के लिए कंट्रोल केबल्स की सप्लाई का है। इस ऑर्डर के तहत डिलीवरी अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी और सात साल में सप्लाई पूरा करना है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें