Remsons Shares: रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। अमेरिकी कंपनी से तगड़े ऑर्डर पर रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 16 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेलांटिस एनवी (Stellantis N.V., North America) से यह ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर पर रेमसंस इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 16.84 फीसदी उछलकर 139.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस ताबड़तोड़ तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 14.12 फीसदी के उछाल के साथ 136.55 रुपये पर बंद हुआ है।