Rice Stock: बाजार में ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन के बीच 16 जून को चावल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। KRBL, LT FOODS और CHAMANLAL SETIA के शेयरों में 1-3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने बासमती चावल और चाय के निर्यातों को मुश्किल में डाल दिया है। भारत हर साल बड़े पैमाने पर ईरान को बासमती चावल निर्यात करता है। ऐसे में ये निर्यात रुक सकता है। इस टेंशन का असर टी/कॉफी कंपनियों के शेयरों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। इंट्राडे में CCL PRODUCT का शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरा है।
