रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे का आंकड़ा 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे का ये आंकड़ा अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है। कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 17394 करोड़ से घटकर 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के नतीजों में रिलायंस जियो का बहुत ज्यादा पॉजिटिव योगदान रहा है।
