Get App

RIL Q2 results: रिलायंस के नतीजों ने मार्केट एक्सपर्ट्स को नहीं किया निराश, कहा कल स्टॉक में दिखेगी तेजी

Reliance q2 : कंपनी के नतीजों पर शरद अवस्थी ने कहा कि पैट, एबिटडा और मार्जिंन के मोर्चे पर कंपनी के नतीजे उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं। कंसोलीडेटेड बेसिस पर कंपनी को नतीजे काफी संतुलित और उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं। पार्थिव शाह की राय है कि दूसरी तिमाही में चीन की डिमांड में कमजोरी और भारत की डीजल की मांग में 3 फीसदी की गिरावट के कारण सिंगापुर रिफाइनिंग मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 9:07 PM
RIL Q2 results: रिलायंस के नतीजों ने मार्केट एक्सपर्ट्स को नहीं किया निराश, कहा कल स्टॉक में दिखेगी तेजी
शरद अवस्थी ने रिलायंस पर अपनी राय देते हुए कहा कि वे इस स्टॉक में खरीदारी करने के पक्ष में हैं। कंपनी की जैसी नीतियां हैं उसको देखते हुए लगता है कि अगले दो साल में इसके तमाम नए सेगमेंट अपना योगदान शुरू कर देंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे का आंकड़ा 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे का ये आंकड़ा अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है। कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 17394 करोड़ से घटकर 16563 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के नतीजों में रिलायंस जियो का बहुत ज्यादा पॉजिटिव योगदान रहा है।

कंपनी के नतीजों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा, SMIFS के हेड ऑफ रिसर्च, शरद अवस्थी, ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह और शेयरखान बाय BNP PARIBAS के बिनोद मोदी

कंपनी के नतीजों पर अपनी राय देते हुए शरद अवस्थी ने कहा कि पैट, एबिटडा और मार्जिंन के मोर्चे पर कंपनी के नतीजे उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं। कंसोलीडेटेड बेसिस पर कंपनी को नतीजे काफी संतुलित और उम्मीद से थोड़ा बेहतर ही रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें