Get App

RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अच्छे नतीजों के बाद 3.5% भागे, ब्रोकरेज भी बुलिश

RIL share price : ब्रोकरेज कंपनी के रिटेल कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, ऑयल और केमिकल(O2C) सेगमेंट की अच्छी आय और जियो के टैरिफ में बढ़त और न्यू एनर्जी कारोबार से मिलने वाले आगामी ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद RIL के ग्रोथ आउटलुक को लेकर बुलिश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 2:23 PM
RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अच्छे नतीजों के बाद  3.5% भागे, ब्रोकरेज भी बुलिश
Brokerage on RIL : जेपी मॉर्गन ने भी स्टॉक को 1,695 रुपये के टारेगट के साथ ओवरवेट कॉल दिया है। उसका कहना है कि आरआईएल की दूसरी तिमाही की मज़बूत ग्रोथ मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन का संकेत है

RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के शेयरों में सोमवार को इंट्राडें में 3.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी को सितंबर तिमाही के मजबूत आंकड़ों (वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही) से सपोर्ट मिला है। दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज से भी स्टॉक को थम्स अप मिला है। फिलहाल ये शेयर 1.45 बजे दोपहर के आसपास 52.20 रुपए यानी 3.68 फीसद की बढ़त के साथ 1468 रुपए के आसपास दिख रहा है।

नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, जेपी मॉर्गन और मैक्वेरी जैसे कई ब्रोकरेज फर्मों कंपनी के रिटेल कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, ऑयल और केमिकल(O2C) सेगमेंट की अच्छी आय और जियो के टैरिफ में बढ़त और न्यू एनर्जी कारोबार से मिलने वाले आगामी ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद RIL के ग्रोथ आउटलुक को लेकर बुलिश हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.3 फीसदी बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये पर रहा है। इसकी मुख्य वजह ऑयल-टू-केमिकल (O2C), रिटेल और डिजिटल कारोबार में हुई अच्छी ग्रोथ रही है। इस तिमाही के दौरान कंपनी का कैपेक्स 40,000 करोड़ रुपये रहा और नेट डेट सपाट रहा। बाजार जानकारों का मानना ​​है कि रिटेल सेक्ट में हुए सुधार और टेलीकॉम सेगमेंट से लगातार हो रहे मुनाफे के कारण कंपनी के सभी अहम सेक्टरों का प्रदर्शन संतुलित रहा है।

RIL पर नोमुरा की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें