RIL share price : मुकेश अंबानी स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और इसकी इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में लगातार तेजी कायम रहने की संभावना है। ये दोनों ही स्टॉक हालिया रैली में अपने अहम रजिस्टेंस जोन को तोड़ चुके हैं। RILका शेयर 15 जनवरी को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2,778 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पिछले 5 कारोबारी सत्रों 7 फीसदी उछल गया है। 15 जनवरी को ये स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 269 रुपये के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है।
तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि आरआईएल का स्टॉक 3,000 रुपये या 3,100 रुपये के पार जाने के लिए तैयार दिख रहा है। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लगभग 230 रुपये पर मजबूत सपोर्ट हासिल है। इसके ऊपर टिके रहने पर स्टॉक में जबूत रुझान में बने रहने की उम्मीद है।
आरआईएल के शेयरों में तेजी रहेगी जारी: कुछ अड़चनों के साथ 3100 रुपये का लेवल मुमकिन
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राज दीपक सिंह ने रहा "कॉल राइटर आरआईएल स्टॉक में फंस गए लगते हैं, हालिया तेजी के बावजूद भारी कॉल उपस्थिति अभी भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा, आरआईएल फ्यूचर्स में लीवरेज कम बना हुआ है, जो स्टॉक में तेजी कायम रहने काअच्छा संकेत है। उम्मीद है कि स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी कायम रहेगी। स्टॉक के लिए 2,650 रुपये के करीब अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।
प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल (Shiju Koothupalakkal) का कहना है कि आरआईएल के लिए 2,600-2,630 रुपए के ज़ोन में सपोर्ट दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 2,860 रुपये के आसपास जाता दिख सकता है। वहीं मिड टर्म में इस स्टॉक में 3,020 रुपये और 3,130 रुपये के ऊपर का लक्ष्य भी हासिल हो सकता है। वहीं, अगर ये स्टॉक 2,500 रुपये पर स्थिति 50 ईएमए के नीचे फिसलता हो तो फिर इसमें कमजोरी आ सकती है।
आरआईएल में कई मल्टी-मंथ ब्रेकआउट-इस लेवल पर है मजबूत सपोर्ट
कूथुपालक्कल ने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में पिछले दो महीनों में तेज रैली देखने को मिली है। हाल ही में स्टॉक ने चालू ट्रेंड को और मजबूती देते हुए पिछले शिखर और 2,635 रुपये के रजिस्टेंस के ऊपर एक साफ ब्रेकआउट दिया है। डेली चार्ट पर लगभग '3 व्हाइट सोल्जर' पैटर्न देखने को मिला है। ये स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है।
एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में पिछले सप्ताह मजबूत तेजी देखने को मिली। टेक्निकल चार्ट पर कई महीनों का ब्रेकआउट देखने को मिला है। पिछले दो महीने काउंटर के लिए बहुत मजबूत रहे हैं। हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए लगता है कि स्टॉक में अभी और तेजी आ सकती है। स्टॉक के लिए 2,620-2,600 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट। ऐसा लगता है कि ये काउंटर बीच-बीच में कुछ उतार-चढ़ाव के साथ ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। स्टॉक में हमें 3,000 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। लेकिन इंडेक्स हैवीवेट होने के नाते हमें इसमें समय के साथ धीरे-धीरे बढ़त की उम्मीद है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज : पॉजिटिव रुझान बरकरार
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में बात करते हुए ओशो कृष्णन ने कहा हाल के दिनों में स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में ये तेजी जारी रहेगी। स्टॉक के लिए 230-220 रुपये पर तत्काल सपोर्ट और 210-200 रुपये के आसपास अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, कूथुपालक्कल ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए 236 रुपये पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। स्टॉक में 260-270 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)