कोरोना की दूसरी लहर के कहर से जूझ रहे गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लगातार मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटी हुई है। जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 1000 बेड की क्षमता वाला कोरोना अस्पताल बनाने का एलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बातचीत की और बताया कि अगले रविवार तक 400 बेड का अस्पलात बनकर तैयार भी हो जाएगा।
सेंटर शुरू होने के बाद जामनगर, खमभलिया, द्वारका, पोरबंदर और सौराष्ट्र क्षेत्र के अन्य इलाकों को फायदा मिलेगा. इस कोविड सेंटर को स्थापित करने का पूरा खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा।
1000 बेड के बिस्तरों में से 400 बिस्तरों का कोविड सेंटर जामनगर के सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल में एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा। इसके बाद 600 बिस्तरों का दूसरा कोविड केयर जामनगर में एक अन्य स्थान पर अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा। इस सभी सेवाओं के लिए मैनपावर, मेडिकल सपोर्ट, उपकरण और अन्य डिस्पोजेबल आइटम रिलायंस की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फैसिलिटी सेंटर में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए राज्य सरकार सहयोग प्रदान करेगी।
इस बारे में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी ने कहा, भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हम हर तरीके से मदद करने को तैयार हैं। मौजूदा समय में अतिरिक्त हेल्थकेयर फैसिलिटी की बेहद आवश्यकता है। रिलायंस फाउंडेशन गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ 1000 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित कर रहा है। इसके तहत पहले चरण में 400 बिस्तर एक हफ्ते के भीतर मरीजों के इलाज के लिए सक्रिय होंगे जबकि 600 अन्य बिस्तर दूसरे हफ्ते में उपलब्ध कराए जाएंगे. अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की अगुवाई में रिलायंस टीम कम से कम समय में दो कोविड फैसिलिटी सेंटर स्थापित करने के लिए काम कर रही है। बता दें कि किसी भी आपदा के समय रिलायंस देशवासियों की मदद के लिए अग्रिम मोर्चे पर खड़ा रहा है. पिछले एक साल से भारत कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और रिलायंस गुजरात के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है.