आज पावर शेयर बाजार के फोकस में हैं। दरअसल बिजली की बढ़ती मांग को लेकर पावर मंत्रालय एक्शन में आ गया है। गर्मियों में बिजली की किल्लत हो सकती है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। इसकी किल्लत को कम करने के लिए सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने बिजली कंपनियों से पूरी क्षमता के साथ बिजली बनाने को कहा है। सरकारी आदेश के बाद शेयर बाजार में करीबन सभी पावर स्टॉक्स में रौनक देखने को मिली। इस खबर से IEX का स्टॉक भी जोरदार उछला। आईईएक्स के स्टॉक में आज करीब 5% उछल गया है। इसके अलावा दूसरे पावर शेयर भी दौड़े हैं। एनटीपीसी (NTPC), टाटा पावर (TATA POWER) और अदाणी पावर के शेयर में रफ्तार देखने को मिली।
सरकार के इस फैसले से क्या असर होगा ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज बाजार में पावर कंपनियां फोकस में हैं। बिजली की बढ़ती मांग को लेकर पावर मंत्रालय एक्शन में आ गया है। सरकार ने इसके लिए सक्रियता दिखाई है। बिजली की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में बदलाव किया है।
यतिन ने आगे कहा कि इस समय देश में तापमान में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान बढ़ने की वजह से बिजली की मांग में जोरदार इजाफा देखने को मिलता है। इसके पहले भी ऐसा अनुभव हो चुका है कि तापमान बढ़ने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में बिजली की किल्लत से बचने के लिए सरकार एक्शन में आ गई है।
पावर मंत्रालय का कहना है कि अप्रैल 2023 तक 229 GW बिजली की मांग हो जाने की उम्मीद है। मंत्रालय बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए तुरंत एक्शन लेते हुए कोल बेस्ड प्लांट को पूरे क्षमता पर काम करने का आदेश दिया है। सरकार ने कहा कि जो प्लांट आयात किये गये कोयले पर उत्पादन कर रहे हैं। वे ज्यादा से ज्यादा कोयला आयात करके अपनी पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन करें।
इसके लिए सरकार एक कमिटी बना रही है। सरकार की कमिटी वैरिएबल कॉस्ट तय करेगी। राज्यों की मांग पर सरकार ने इमरजेंसी क्लॉज लागू किया है। कंपनियों को एक्स्ट्रा बिजली मार्केट में डायरेक्ट बेचने की अनुमति भी दी जायेगी। सरकार के इस आदेश के बाद पावर शेयर्स जैसे कि NTPC, TATA POWER, ADANI POWER और IEX में उछाल देखने को मिला।