10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्मॉलकैप शेयर, बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी, जानें डिटेल

Rolex Rings Stock Split: ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी, रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) के शेयर 10 छोटे टुकड़ों में बंटने जा रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार 4 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:10 के अनुपात में किया जाएगा

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
Rolex Rings Stock Split: अगर यह स्टॉक स्प्लिट होता है, तो रोलेक्स रिंग्स का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा

Rolex Rings Stock Split: ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी, रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) के शेयर 10 छोटे टुकड़ों में बंटने जा रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार 4 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:10 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू 10 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा जाएगा।

हालांकि कंपनी ने अभी इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बयान में कहा गया है कि इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। रोलेक्स रिंग्स ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट का यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

अगर यह स्टॉक स्प्लिट होता है, तो रोलेक्स रिंग्स का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। इसके अलावा Rolex Rings ने कभी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी नहीं जारी किए हैं।


क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

कंपनियां आम तौर पर अपने शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और उन्हें रिटेल निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का रास्ता अपनाती है। यह एक कॉरपोरेट एक्शन है। इससे शेयरों की कीमत घटती है और ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना और बेचना आसान हो जाता है।

जून तिमाही के कैसे रहे नतीजे?

रोलेक्स रिंग्स ने जून तिमाही में 49.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमही में 49.9 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा कम है। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर घटकर 291.6 करोड़ रुपये जो पिछले साल इसी तिमाही में 310.8 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने अपने निवेशकों को दी गई प्रस्तुति में बताया कि उसकी घरेलू कारोबार में अच्छी पकड़ बनी हुई है और यूरोप में भी सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि, कंपनी का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजार अभी कमजोर ही रहेगा।

एक साल में 44% गिरा शेयर

Rolex Rings के शेयर गुरुवार 4 सितंबर को एनएसई पर 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1,390 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25% की गिरावट आ चुकी है। जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 44 फीसदी तक नीचे आ चुका है।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट ने लिया यू-टर्न, सेंसेक्स दिन के हाई से 750 अंक गिरकर बंद, निवेशकों के ₹1.5 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 04, 2025 6:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।