शेयर मार्केट ने लिया यू-टर्न, सेंसेक्स दिन के हाई से 750 अंक गिरकर बंद, निवेशकों के ₹1.5 लाख करोड़ डूबे

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19% बढ़कर 80,718.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19.25 अंक या 0.08% बढ़कर 24,734.30 पर बंद हुए। जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक बढ़कर 81,456.67 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 265.7 अंक की छलांग लगाकार 24,980.75 के स्तर पर पहुंच गया।

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 16:08
Story continues below Advertisement
Share Market Today: शेयर मार्केट में आज 4 सितंबर को भारी उठापटक देखने को मिली। GST सुधारों की खुशी में सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूत के साथ कारोबार की शुरुआत की और खुलते ही करीब 1 प्रतिशत तक उछल गए। लेकिन दोपहर बाद हुई तेज मुनाफावसूली ने पूरा माहौल बदल दिया। बाजार में दिखा शुरुआती जोश थम गया और सेंसेक्स व निफ्टी अपनी अधिकतर बढ़त गंवाकर मामूली उछाल के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19% बढ़कर 80,718.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19.25 अंक या 0.08% बढ़कर 24,734.30 पर बंद हुए। जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक बढ़कर 81,456.67 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 265.7 अंक की छलांग लगाकार 24,980.75 के स्तर पर पहुंच गया।

सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो तस्वीर मिली-जुली रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.81% की तेजी के साथ आज का टॉप सेक्टोरल गेनर रहा। वहीं FMCG इंडेक्स 0.18% मज़बूती के साथ बंद हुए। हालांकि, दोनों इंडेक्स ने दिन की शुरुआती तेजी का बड़ा हिस्सा गंवा दिया।

दूसरी ओर, बाजार में बिकवाली का दबाव साफ नजर आया। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.2% टूट गया, जबकि एनर्जी और आईटी इंडेक्स लगभग 1% कमजोर हुए। इसी तरह रियल्टी 0.81%, मेटल 0.64%, मीडिया 0.59%, इंफ्रा 0.58% और फार्मा 0.18% गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों के ₹1.43 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 सितंबर को घटकर 451.33 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 3 सितंबर को 452.76 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.43 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.43 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 5.86 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), ट्रेंट (Trent) और आईटीसी (ITC) के शेयर 1.02 फीसदी से लेकर 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), एचसीएल टेक (HCL Tech), पावरग्रिड (Power Grid) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 1.17 फीसदी से लेकर 1.51 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,318 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,280 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,812 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,318 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 141 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 50 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Story continues below Advertisement