Global Market: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप संभव है। गिफ्ट निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे। डाओ जोंस, S&P रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. नैस्डैक में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी।
कल अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । डाओ 650 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। कल S&P500 में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। S&P500 पहली बार 6900 के ऊपर बंद हुआ। रिकॉर्ड स्तरों से S&P500 सिर्फ 20 अंक दूर रहे। नैस्डेक 60 अंक गिरकर बंद हुआ। AI, टेक शेयरों में गिरावट से दबाव बना।
शेयर कल 11% गिरकर बंद हुआ । जनवरी 2025 के बाद सबसे ज्यादा गिरा। अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद गिरावट रही। कंपनी का शेयर इंट्राडे में 15% गिरा। कर्ज को 5 साल तक डिफॉल्ट से बचने की लागत बढ़ी। 16 साल के उच्चतम स्तर पर डिफॉल्ट से बचने की लागत है ।
PM मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से अच्छी बातचीत हुई। द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा हुई। घरेलू, इंटरनेशनल मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों देश आगे भी मिल कर काम करेंगे। ग्लोबल शांति, तरक्की के लिए काम करेंगे। अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी से बात की। दोनों नेताओं में बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों नेताओं के बीच अच्छी बातचीत हुई। PM मोदी ने यूक्रेन शांति पर समर्थन का भरोसा दिया।
ब्रोकर्स ने कहा कि S&P500 इंडेक्स 7000 के पार निकला सकता है । S&P500 के लिए 2026 के अंत 6500 पर संभव है। अगले साल बाजारों में कुछ दबाव संभव है। AI से जुड़ी चुनौतियां का बाजार पर दबाव संभव है । नए फेड चेयरमैन पर बाजार की नजर भी होगी। बाजार मध्यावधि चुनाव के नतीजों से भी गिर सकता है। 3 सालों की तेजी के बाद बाजार में गिरावट संभव है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 108.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 50,630.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 1.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.43 फीसदी चढ़कर 28,145.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 25,873.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,867.93 के स्तर पर दिख रहा है।