HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा जारी एक ऐडेंडम के अनुसार, HDFC म्यूचुअल फंड ने कुछ इक्विटी स्कीमों के फंड मैनेजमेंट में बदलाव की घोषणा की है, जो 8 दिसंबर, 2025 से प्रभावी हो गया है। यह बदलाव रोशी जैन के कंपनी छोड़ने के बाद हुआ है, जो फिलहाल इन फंड्स को मैनेज कर रही थीं। ताजी जानकारी के मुताबिक HDFC का फ्लैगशिप फंड - HDFC फ्लेक्सी कैप फंड, अब चिराग सेतलवाड मैनेज करेंगे। फंड हाउस ने इससे पहले HDFC फोकस्ड फंड और HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड के मैनेजमेंट में भी बदलाव की घोषणा की थी। इन्हें अब गोपाल अग्रवाल और अमर काल्कुंद्रिकर (Amar Kalkundrikar)मैनेज करेंगे। काल्कुंद्रिकर इस साल अगस्त में HDFC AMC में शामिल हुए थे। वह पहले निप्पॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट में फंड मैनेजर थे।
अनुभवी फंड मैनेजर प्रशांत जैन के जाने के बाद संभाली थी जिम्मेदारी
मनीकंट्रोल ने पहले ही बताया था कि रोशी जैन HDFC AMC छोड़ने वाली हैं। जैन ने पहले फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया AMC में 17 साल बिताए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में गोल्डमैन सैक्स में एक इक्विटी एनालिस्ट के तौर पर की थी। उन्होंने 2022 में तत्कालीन CIO और अनुभवी फंड मैनेजर प्रशांत जैन के जाने के बाद HDFC फ्लेक्सी कैप फंड की ज़िम्मेदारी संभाली थी।
रोशी जैन ने HDFC फोकस्ड फंड और HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड को भी मैनेज किया
फ्लेक्सी कैप फंड HDFC AMC की फ्लैगशिप स्ट्रैटेजी में से एक है, जिसका AUM लगभग 90,000 करोड़ रुपये है। पिछले तीन, पांच और सात सालों में, फंड ने 21.59 प्रतिशत, 23.84 प्रतिशत और 18.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका प्रदर्शन बेंचमार्क और कैटेगरी एवरेज से लगातार बेहतर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने HDFC फोकस्ड फंड और HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड को भी मैनेज किया है,जिनका कुल AUM लगभग 40,000 करोड़ रुपये है।
फंड मैनेजर में बदलाव के अलावा और कोई बदलाव नहीं
फंड मैनेजर में बदलाव के अलावा, स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट्स (SIDs),की इन्फॉर्मेशन मेमोरेंडम (KIMs) और स्टेटमेंट ऑफ़ एडिशनल इन्फॉर्मेशन (SAI) के बाकी सभी प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा।