VINAY RAJANI HDFC Securities
VINAY RAJANI HDFC Securities
पिछले हफ्ते निफ्टी 18096 का बड़ा रजिस्टेंस तोड़ता दिखा था। ये वीकली चार्ट पर निफ्टी का पिछला स्विंग टॉप भी था। इसके अलावा इसने 22 अक्टूबर और 16 सितंबर के वीकली हाई के करीब स्थित डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से उत्पन्न हो रही बाधा को भी पार कर लिया है। पिछले हफ्ते का बंदी साप्ताहिक आधार पर अब तक की सबसे ऊंचा स्तर की बंदी थी। अगर हम पिछले 29 वर्षों के हिस्टोरिकल सीजनल चार्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो नवंबर और दिसंबर इक्विटी बाजारों के लिए अच्छे रहते आए हैं। इस बीच अमेरिका में डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिली है। ये पूरू दुनिया के इक्विटी और बुलियन मार्केट के लिए शुभ संकेत है।
MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स अपने लॉन्ग-टर्म ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर की तरफ रुख करता दिख रहा है। यह भारतीय बाजार में तेजी आने की ओर संकेत कर रहा है। निफ्टी इस समय अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर दिख रहा है। ये सभी टाइम फ्रेम पर तेजी बने रहने का संकेत है। इंडीकेटर और ऑसिलेटर डेली और वीकली दोनों टाइम फ्रेम पर मजबूती के संकेत दे रहे हैं। ADX (average directional index) निफ्टी दैनिक चार्ट पर बढ़त दिखा रहा है। ये वर्तमान अपट्रेंड में और गति आने का संकेत है।
निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के नेकलाइन प्रतिरोध को भी पार कर लिया है, जो कि मध्यम से लंबी अवधि में निफ्टी में तेजी बने रहने की ओर इशारा कर रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स को हाल ही में 17969 के निचले स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिला है। अब जब तक ये इस स्तर के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक शॉर्ट टर्म में तेजी जारी रहेगी। निफ्टी के लिए 18604 के स्तर पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। ये इसका ऑलटाइम हाई भी है।
इस विश्लेषण के आधार पर ट्रेडरों को सलाह होगी कि बाजार में आने वाली किसी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखें। उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही हमें 18604 पर स्थित अपने ऑलटाइम हाई को तोड़ते हुए और ऊपर जाता दिख सकता है।
आज के तीन टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में ही हो सकती है जोरदार कमाई
RPG Life Sciences: Buy | LTP: Rs 975 | आरपीजी लाइफ में 918 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1,090-1,170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
JK Paper: Buy | LTP: Rs 422 | जेके पेपर में 391 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 460-486 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
Happiest Minds Technologies: Buy | LTP: Rs 998 | हैपिएस्ट माइंड 920 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1090-1150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।