Credit Cards

RR Kabel Share Price: मार्च तिमाही के नतीजे पर 18% चढ़ गया शेयर, डिविडेंड भी बांट रही कंपनी

RR Kabel Share Price: वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में वायर और केबल सेगमेंट की तेजी के चलते आरआर कबेल के कारोबारी नतीजे धमाकेदार आए हैं। इसके चलते शेयरों की चमक बेतहाशा बढ़ गई। शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान पर आज शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड May 05, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में वायर और केबल सेगमेंट की तेजी के चलते RR Kabel का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी उछलकर ₹129 करोड़ पर पहुंच गया।

RR Kabel Share Price: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल के शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी और रेवेन्यू 26 फीसदी से अधिक बढ़ा तो निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 18.66 फीसदी उछलकर 1217.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 13.10 फीसदी के उछाल के साथ 1160.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

RR Kabel के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में वायर और केबल सेगमेंट की तेजी के चलते आरआर कबेल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी उछलकर ₹129 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 26.4 फीसदी उछलकर 2,217 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 68.6 फीसदी चढ़कर 193.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 6.6 फीसदी से सुधरकर 8.8 फीसदी पर पहुंच गया। इसके टोटल रेवेन्यू में 88 फीसदी हिस्सेदारी वायर और केबल बिजनेस की है और इसकी ग्रोथ 28 फीसदी रही। इस सेगमेंट को मजबूत मांग, कॉपर की कीमतों के बेहतर रुझान और कैपेसिटी में हालिया विस्तार से सपोर्ट मिला।


वहीं पंखे और स्विच जैसे फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स डिविजन की रेवेन्यू ग्रोथ 13 फीसदी रही। इस सेगमेंट की ओवरऑल सेल्स में करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। आउटलुक की बात करें तो कंपनी के सीएफओ राजेश जैन का कहना है कि रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटोमोटिव से मजबूत मांग बनी हुई है। कंपनी ने 4-5 साल के लिए सालाना 20 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से सेल्स वॉल्यूम बढ़ने का अनुमान लगाया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आरआर कबेल के शेयर पिछले साल 27 मई 2024 को 1903.30 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब 10 महीने में यह 60.57 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 750.50 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 56 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 39 फीसदी डाउनसाइड है। इसके 1035 रुपये के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 20 सितंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।

RR Kabel की ऐसी हुई थी मार्केट में एंट्री

Stock Market News: 1000% डिविडेंड के ऐलान पर यह शेयर रॉकेट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।