Credit Cards

FY24 की दूसरी छमाही में बॉन्ड जारी कर 6.55 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में सरकारी बॉन्ड जारी कर 6.55 लाख करोड़ की उधारी जुटाएगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत 20,000 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड भी जारी किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्र सरकार का ग्रॉस बॉरोइंग प्रोग्राम बढ़ाकर 15.43 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था, जबकि नेट बॉरोइंग 11.8 लाख करोड़ था

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 10:05 PM
Story continues below Advertisement
RBI हर हफ्ते ऑक्शन के जरिये बॉन्ड जारी कर बॉरोइंग प्रोग्राम मैनेज करता है।

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में सरकारी बॉन्ड जारी कर 6.55 लाख करोड़ की उधारी जुटाएगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत 20,000 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड भी जारी किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्र सरकार का ग्रॉस बॉरोइंग प्रोग्राम बढ़ाकर 15.43 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था, जबकि नेट बॉरोइंग 11.8 लाख करोड़ था।

मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि फाइनेंस मिनिस्ट्री 2023-24 की दूसरी छमाही में अपने बॉरोइंग प्लान में बदलाव नहीं करेगी और मार्च के आखिर में किए गए ऐलान के मुताबिक 6.55 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर हफ्ते ऑक्शन के जरिये बॉन्ड जारी कर बॉरोइंग प्रोग्राम मैनेज करता है।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बताया, ' इस समय हमारे पास यही सबसे बेहतर अनुमान है। हालांकि, सिर्फ ऐसा नहीं है कि हमारे पास बजट अनुमान हैं। इस वक्त हमारे अनुमान बता रहे हैं कि हम बजट के हिसाब से अपनी मॉर्केट बॉरोइंग मैनेज कर सकते हैं। हमें इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। साथ ही, इससे कम में भी काम चलने की संभावना नहीं है। हम बजट में बताए गए फिस्कल डेफिसिट के आंकड़ों पर स्थिर हैं।'


केंद्र सरकार फिस्कल डेफिसिट की फंडिंग बॉन्ड मार्केट से बॉरोइंग, स्मॉल सेविंग स्कीम से हासिल रकम और अपने कैश बैलेंस के जरिये करती है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फिस्कल डेफिसिट टारगेट 7.87 लाख करोड़ रुपये यानी जीडीपी का 5.9 पर्सेंट तय किया गया है। इसमें से 4.71 लाख करोड़ स्मॉल सेविंग कलेक्शन से आएंगे। अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान सरकारी बॉन्ड के साप्ताहिक बॉन्ड का ऑक्शन 30,000 करोड़ से 39,000 करोड़ के रेंज में होगा। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आखिरी ऑक्शन 16 जनवरी को होगा।

फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से 26 सितंबर को जारी बयान में कहा गया है, ' लंबी अवधि की सिक्योरिटीज की मार्केट डिमांड को देखते हुए पहली बार 50 साल की सिक्योरिटी जारी किया जाएगी।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।