Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 85.42 के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और डॉलर के लिए आयातकों की मांग में बढ़त के कारण आज भारतीय रुपया करीब 30 पैसे तक गिरा। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले ने भी सेंटीमेंट को प्रभावित किया। हालांकि, घरेलू बाजारों की तेजी और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने रुपए की गिरावट को कम किया। एफआईआई की तरफ से आई खरीदारी ने भी निचले स्तरों से रुपए को सपोर्ट दिया।
ग्लोबल बाजारों में जोखिम से बचने के ट्रेंड और एफआईआई के बढ़ते निवेश बीच उम्मीद है कि रुपया सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करेगा। अमेरिकी डॉलर में आने वाली कमजोरी भी रुपये को सहारा दे सकती है। हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद तेज उछाल को रोक सकती है। ट्रेडर आज अमेरिका में आने वाले पीएमआई आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं। USDINR स्पॉट प्राइस के 85.20 रुपये से 85.80 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
उधर इक्विटी मार्केट में आज लगातार सातवें दिन जोश हाई रहा। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। आज IT और ऑटो शेयरों ने दम दिखाया। IT में तो 9 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा डे की तेजी रही। फार्मा, रियल्टी, मेटल शेयरों में भी खूब खरीदारी दिखी। लेकिन निफ्टी बैंक में आज कुछ मुनाफावसूली रही। निफ्टी 162 अंक और सेंसेक्स 521 अंक चढ़कर बंद हुआ। शानदार ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जोश भर दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 6 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। मिडकैप 644 अंक चढ़कर 55,041 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।