Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 85.42 के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और डॉलर के लिए आयातकों की मांग में बढ़त के कारण आज भारतीय रुपया करीब 30 पैसे तक गिरा। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले ने भी सेंटीमेंट को प्रभावित किया। हालांकि, घरेलू बाजारों की तेजी और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने रुपए की गिरावट को कम किया। एफआईआई की तरफ से आई खरीदारी ने भी निचले स्तरों से रुपए को सपोर्ट दिया।