चीन की जिजिन गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में मंगलवार को 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दरअसल कंपनी ने हांगकांग के शेयर मार्केट में एंट्री की है। जिजिन गोल्ड एक गोल्ड माइनिंग कंपनी है और चीन की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी जिजिन माइनिंग का हिस्सा है। जिजिन गोल्ड ने अपने IPO से 3.2 अरब डॉलर जुटाए। यह इस साल अब तक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा IPO रहा। Zijin Gold International Co. का हांगकांग के शेयर बाजार में डेब्यू पिछले हफ्ते हांगकांग में आए सुपर टाइफून रागासा के चलते एक दिन के लिए टाल दिया गया था।