Get App

चीन की Zijin Gold की हांगकांग के मार्केट में धमाकेदार शुरुआत, शेयर 60% उछला; लाई थी 2025 का दूसरा सबसे बड़ा IPO

जिजिन माइनिंग ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह सोने पर अपना फोकस करने के मकसद से चीन के बाहर अपने गोल्ड ऑपरेशंस को नई Zijin Gold यूनिट में शिफ्ट करेगी। जिजिन गोल्ड की लिस्टिंग ऐसे वक्त पर हुई है, जब सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:13 AM
चीन की Zijin Gold की हांगकांग के मार्केट में धमाकेदार शुरुआत, शेयर 60% उछला; लाई थी 2025 का दूसरा सबसे बड़ा IPO
Zijin Gold चीन के बाहर जिजिन माइनिंग की सभी गोल्ड माइंस का संचालन करती है।

चीन की जिजिन गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में मंगलवार को 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दरअसल कंपनी ने हांगकांग के शेयर मार्केट में एंट्री की है। जिजिन गोल्ड एक गोल्ड माइनिंग कंपनी है और चीन की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी जिजिन माइनिंग का हिस्सा है। जिजिन गोल्ड ने अपने IPO से 3.2 अरब डॉलर जुटाए। यह इस साल अब तक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा IPO रहा। Zijin Gold International Co. का हांगकांग के शेयर बाजार में डेब्यू पिछले हफ्ते हांगकांग में आए सुपर टाइफून रागासा के चलते एक दिन के लिए टाल दिया गया था।

जिजिन माइनिंग में चीन की सरकार की भी कुछ हिस्सेदारी है। जिजिन गोल्ड इंटरनेशनल, चीन के बाहर समूह की सभी गोल्ड माइंस का संचालन करती है। इसके IPO के प्रमुख निवेशकों में सिंगापुर का सॉवरेन वेल्थ फंड GIC, हिलहाउस का HHLRA और ब्लैकरॉक फंड्स शामिल रहे। हांगकांग के आईपीओ मार्केट ने इस साल की पहली छमाही में कुल मिलाकर लगभग 14.1 अरब डॉलर जुटाए हैं। यह 2024 की इसी अवधि की तुलना में 695 प्रतिशत की वृद्धि है।

सोने में उछाल ने गोल्ड माइनर्स में भी जगाया उत्साह

जिजिन गोल्ड की लिस्टिंग ऐसे वक्त पर हुई है, जब सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ रही है और यह लगातार नए पीक क्रिएट कर रहा है। इसके पीछे ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने को लेकर उत्साह अब गोल्ड माइनर्स में भी फैल गया है, जिससे उन्हें बेहतर वैल्यूएशन हासिल करने में मदद मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें