Credit Cards

डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती, 77.52 के स्तर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 77.52 के स्तर पर खुला है जबकि कल के कारोबार में रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 77.58 के स्तर पर बंद हुआ था

अपडेटेड May 25, 2022 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 77.52 के स्तर पर खुला है।

Rupee Close-डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 77.52 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये की शुरुआत भी आज 77.52 के स्तर पर हुई थी। वहीं मंगलवार के कारोबार में रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 77.58 के स्तर पर बंद हुआ था।

Rupee Open- डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 77.52 के स्तर पर खुला है जबकि कल के कारोबार में रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 77.58 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 77.49 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इक्विटी बाजार की चाल पर नजर डालें तो आज इसकी शुरुआत सपाट हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ इसमें कमजोरी बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 प्वाइंट फिसल गया है। मिडकैप ऊपरी स्तर से 380 प्वाइंट फिसला है।


Stock In News: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई

फिलहाल सेंसेक्स 85.36 अंक की बढ़त के साथ 54,137.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 25.05 अंक की बढ़त के साथ 16125 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

दुनिया के दूसरे उभरती अर्थव्यवस्था के करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में कायम मजबूती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और भारतीय इक्विटी मार्केट में एफआईआई की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली के चलते रुपये पर दबाव बना है।

गौरतलब है कि 24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O पर नजर डालें तो 25 मई को F&O में FIIs की तरफ से 571.33 रुपए की खरीदारी हुई।

FIIS ने इंडेक्स फ्यूचर में 643.94 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इनकी तरफ से इंडेक्स ऑप्शन में भी 512.09 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। वहीं, स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की तरफ से 1778.33 करोड़ रुपए की खरीदारी रही। जबकि स्टॉक ऑप्शन में FIIs ने -50.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।