Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। लेकिन सबसे पहले डालते है एक नजर कि आज किन कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
Results on May 25: आज यानी 25 मई को BPCL, Coal India, Deepak Fertilisers, Apollo Hospitals Enterprises, HEG, NHPC, Easy Trip Planners, Fortis Healthcare, NALCO, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, Jai Corp, Kolte-Patil Developers, Bata India, PFC, Suzlon Energy, Torrent Pharma, Whirlpool, MSTC, MOIL और Peninsula Land के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
भारतीय रेल से कंपनी को 7800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी भारतीय रेल को 24,177 वैगन सप्लाई करेगी। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 10645 करोड़ रुपये पहुंची है।
कंपनी को Morocco से 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Sea Water ट्रिटमेंट प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है।
कंपनी US में Ketorolac Tromethamine टैबलेट लॉन्च करेगी। Senores Pharma के साथ लॉन्च मिलकर करेगी । Toradol Tablets का Ketorolac Tromethamine जेनेरिक वर्जन है। Ketorolac Tromethamine टैबलेट दर्द की दवा है। दवा का मार्केट साइज $16.8 Mn है।
केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला किया है। सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी । कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी ।
ZOMATO: कॉनकॉल की मुख्य बातें
ZOMATO ने अपने कॉनकॉल में कहा है कि ऑर्डर में तेज बढ़ोतरी से कंपनी में ग्रोथ आई है। एक ग्राहक औसतन साल में 10 ऑर्डर देते हैं। सिर्फ 18 लाख ग्राहक हफ्ते में 1 दिन ऑर्डर देते हैं। 90% रेवेन्यू पुराने ग्राहकों से आती है। कंपनी का मौजूदा $160 Cr से ज्यादा कैश बर्न का इरादा नहीं है। Blinkit के मुनाफे पर हालात साफ नहीं हैं।
चौथी तिमाही में ग्रासिम ने पेश सुस्त नतीजे किए । टैक्स क्रेडिट के दम पर मुनाफा 76% बढ़ा है। अनुमान के आसपास रेवेन्यू रहे। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20% घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।