Credit Cards

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती, जानिए क्या है करेंट भाव

भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। 24 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2353.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के अपने ऑलटाइम लो पर खुला था। इस बीच dollar index 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 104.03 के स्तर पर दिख रहा है

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.35 के मुकाबले 78.23 के स्तर पर खुला है। घरेलू इक्विटी बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी और ग्रीनबैक में कमजोरी के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधआर आता दिखा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय इक्विटी मार्केट से एफआईआई की लगातार बिक्री के चलते रुपए की बढ़त सीमित रही है। हालांकि बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 78.27 के आसपास दिख रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के अपने ऑलटाइम लो पर खुला था। इस बीच dollar index 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 104.03 के स्तर पर दिख रहा है।

घरेलू इक्विटी मार्केट पर नजर डालें तो सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारी बढ़त के साथ शुरुआत की थी। फिलहाल अभी 10:20 बजे के आसपास सेंसेक्स 532.52 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 53,279.06 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 170.80 अंक यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 15,870.05 के स्तर पर दिख रहा है।


Global market : US बाजार अच्छी खरीदारी के दम पर बियर मार्केट के बाहर, रूसी सोने पर भी लग सकता है प्रतिबंध

भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। 24 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2353.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2213.44 करोड़ रुपए की खरीदारी की। विदेशी निवेशकों ने इस महीनें अब तक भारतीय बाजार में 46,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, इस साल अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2.13 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।