डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के 83.25 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज सपाट खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.25 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये का डे हाई 83.27 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.24 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 106.66 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.55 पर नजर आ रहा है।
इस बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 90 डॉलर के करीब पहुंचा है। अमेरिका में मांग गिरने से भी की कीमतों में तेजी नहीं है। बाजार को चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद नहीं है। बाजार की नजर अमेरिकी फेड के फैसले पर होगी। 1 नवंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी आई। COMEX पर सोने का भाव $2000 के पार निकला है। 5 महीनों की ऊंचाई पर भाव पहुंचा है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से कीमतों में उछाल आया है। बाजार की नजर अमेरिकी फेड के फैसले पर पहुंचा है। 1 नवंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।
इंडोनेशिया और फिलीपींस सहित एशियाई केंद्रीय बैंकों ने मजबूत डॉलर और तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि भारत जैसे देश विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग कर रहे हैं लेकिन यह दृष्टिकोण लंबे समय तक नहीं चल सकता है।
दूसरे एशियाई करेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.43 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। साउथ कोरिया करेंसी में 0.21 फीसदी, थाई बात में 0.14 फीसदी और इंडोनेशिया रुपिया में 0.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं फिलीपींस पेसो और सिंगापुर डॉलर में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।