डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे बढ़कर 82.74 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि लगातार चौथे सत्र में गिरावट के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत होकर 82.72 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.84 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12 पैसे की बढ़त के साथ 82.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये का डे हाई 82.76 पर है जबकि डे लो 82.71 पर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति बैठक 8-10 अगस्त को होने वाली है। इस बीच लगातार 4 दिनों तक 102 के ऊपर बने रहने के बाद डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में हल्का दबाव देखने को मिला है और भाव 102 के नीचे फिसल गए हैं। हालांकि हफ्ते दर हफ्ते के हिसाब से देखें तो डॉलर इंडेक्स में लागातर चौथे हफ्ते तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि जुलाई में आए अमेरिका का नॉम फार्म पेरोल के आंकड़े अनुमान से कम आएं हैं। जुलाई में नई नौकरियों की संख्या जुलाई में 1.87 लाख रही लेकिन अमेरिका में बेरोजगारी जून के 3.6% से गिरकर 3.5% पर आई गई है। अमेरिकी फेड बेरजगारी दर को अहम ट्रिगर मानता है और उसकी इसके आंकड़ों पर खासी नजर रहती है।
कच्चे तेल के दाम में लगातार 7वें हफ्ते भी तेजी जारी रही। इसके साथ ही क्रूड ऑयल का भाव 4 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 83 डॉलर के पार है। उत्पादन में गिरावट की वजह से कीमतों में ये तेजी देखने को मिल रही है। सितंबर महीने से रूस और सऊदी अरब उत्पादन में कटौती करेंगे। सऊदी रोजाना 10 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करेगा।
मार्च के बाद से लगातार खरीदारी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में अब तक बिकवाली की है। अमेरिका में 10 साल का ट्रेजरी यील्ड 4% के पार पहुंचने के बाद ये बिकवाली देखने को मिल रही है। अगस्त के पहले हफ्ते में FIIs ने 3,546 करोड़ रुपए की बिकवाली की । लेकिन, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 5,600 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।