Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 83.24 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई थी । डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसा कमजोर होकर 83.22 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.25 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.21 पर है।इस बीच 10-साल का अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड साल 2007 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। मंगलवार को ये 11 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.80% के स्तर पर पहुंच चुका है। 2-साल का बॉन्ड यील्ड में भी तेजी देखने को मिली।
वहीं डॉलर इंडेक्स 107.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 107.19 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 107.01 पर नजर आ रहा है।
इधर दूसरी तरफ तीन हफ्ते के निचले स्तर पर फिसलने के बाद कल कच्चे तेल के दाम में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। डॉलर में मजबूती के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। WTI क्रूड का भाव भी 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
अगस्त 2023 में US में 6.90 लाख नौकरियां बढ़ीं है। अगस्त में 96.10 लाख लोगों को नौकरी मिली। बाजार को 88 लाख नौकरियों की उम्मीद थी। अक्टूबर में इकोनॉमिक ऑप्टिमिज्म इंडेक्स (EOI) गिरकर 36.3 पर पहुंची। जबकि सितंबर में EOI 43.2 के स्तर पर थी। बाजार को 41.6 के स्तर की उम्मीद थी।
इस बीच दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो थाई बात में 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंडोनेशिया रुपिया 0.36 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.3 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.245 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ जापानी येन में 0.18 फीसदी, सिगापुर डॉलर में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही हैं।