Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 82.71 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आरबीआई पॉलिसी के ऐलान और यूएस CPI से पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.81 पर खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 82.82 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 11.43 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 82.86 पर है जबकि डे लो 82.80 पर नजर आ रहा था।
इस बीच डॉलर इंडेक्स लगातार 8वें दिन 102 के ऊपर बना हुआ है। वहीं अमेरिका कि 2, 5, 10, और साल 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर टिकी हुई है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.40 पर नजर आ रहा था। इधर डॉलर की मजबूती सोने चांदी पर भारी पड़ रही है।
हालांकि आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने पॉलिसी रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने WITHDRAWAL ACCOMMODATION रुख बरकरार रखा है। बता दें कि आरबीई ने MSF, बैंक रेट 6.75% पर बरकरार है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास का महंगाई दर 4% पर लाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
इधर कारोबारी साल 2024 में GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है। जबकि, कारोबारी साल 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.6% पर है। FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 8% रहने का अनुमान है। FY24 रिटेल महंगाई अनुमान 5.1% से बढ़ाकर 5.4% पर रहा है। FY24 Q2 रिटेल महंगाई दर अनुमान 6.2% पर रखा है। Q3FY24 CPI महंगाई अनुमान 5.4% से बढ़ाकर 5.7% पर कर दिया है। Q1FY25 CPI महंगाई 5.2% रहने का अनुमान है।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है।। ताइवान डॉलर में 0.23 फीसदी की गिरावट देखनवे को मिल रही है। वहीं फ़िलीपीनी पेसो में 0.21 फीसदी , जापानी येन में 0.1 और थाई बात में 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज हो रहा था। वहीं साउथ कोरिया में 0.07 फीसदी टूटा । वहीं दूसरी तरफ चाइना करेंसी में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।