Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 8 पैसे टूटकर 82.65 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिला। थाई बात में 0.44 फीसदी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया में 0.37 फीसदी की बढ़त दिख रहा है। इंडोनेशिया रुपिया 0.32 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.22 फीसदी, मलेशिया रिंग्गिता में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रहा है। चाइना करेंसी , जापानी येन में 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिला। थाई बात में 0.44 फीसदी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया में 0.37 फीसदी की बढ़त दिख रहा है।

Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 82.65 के स्तर पर बंद हुआ । हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे टूटकर 82.58 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.57 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.06 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा। रुपया का डे हाई 82.72 पर है जबकि डे लो 82.59 पर है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.42 फीसदी बढ़कर 103.86 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक डॉलर की कीमत 82.59 रुपये के करीब नजर आ रही है। फिलहाल डॉलर 104.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 104.27 पर है जबकि डे लो 104.04पर है। वहीं कल डॉलर इंडेक्स 103.98 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच 24 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1524.87 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 5796.61 करोड़ रुपए की खरीदारी की।


कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के खराब आर्थिक आंकड़ों के कारण गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई। निवेशक ब्याज दरों में बदलाव के संकेत के लिए शुक्रवार को होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 99 सेंट या 1.2 फीसदी गिरकर 82.22 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.08 डॉलर या 1.4 फीसदी गिरकर 77.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिला। थाई बात में 0.44 फीसदी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया में 0.37 फीसदी की बढ़त दिख रहा है। इंडोनेशिया रुपिया 0.32 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.22 फीसदी, मलेशिया रिंग्गिता में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रहा है। चाइना करेंसी , जापानी येन में 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है । हालांकि फिलीपींस पेसो में 0.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।