Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत होकर 82.58 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत भी आज शानदार बढ़त के साथ हुई थी। रुपया 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 82.46 पर खुला। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 82.48 पर है जबकि डे लो 82.36 पर है।
वायदा कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.21 फीसदी गिरकर 103.34 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एक डॉलर की कीमत 82.54 रुपये के आसपास दिख रही थी। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.45 पर है जबकि डे लो 103.27 पर है। कल डॉलर 103.56 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 103.43 पर खुला था।
बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। अमेरिकी गैसोलीन स्टॉक में बढ़ोतरी और ग्लोबल लेवल पर कमजोर मैन्यूफैक्चरिंग डेटा के कारण अमेरिकी कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है। कल ब्रेंट क्रूड 56 सेंट या 0.7 फीसदी गिरकर 83.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 45 सेंट या 0.6 फीसदी गिरकर 79.20 डॉलर पर आ गया था।
जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार और अमेरिकी पैदावार में गिरावट के कारण डॉलर में गिरावट के कारण एशियाई मुद्राएं ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही थीं। साउथ कोरिया करेंसी में 1.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ताइवान डॉलर में 0.45 फीसदी, मलेशिया रिंग्गित 0.37 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.26 फीसदी, थाई बात में 0.11 फीसदी और सिंगापुर डॉलर में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इस बीच जापानी येन में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।