Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर 82.95 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि 14 अगस्त को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 महीने के निचले स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज अक्टूबर 2022 के निचले स्तर पर फिसल गया और यह 82.85 के मुकाबले 83.01 पर खुला था। यानी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर खुला था। इस बीच ट्रेजरी यील्ड में मजबूती देखने को मिल रही है। बाजार को 16 अगस्त को आने वाले FOMC मिनट्स का इंतजार है। फिलहाल 11.26 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.09 पैसे कमजोर होकर 82.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.08 पर है जबकि डे लो 82.93 पर है।
वहीं डॉलर इंडेक्स लगातार 10वें दिन 102 के ऊपर तो बना ही हुआ है। आज 103 की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.08 पैसे बढ़त के साथ 102.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 103.02 पर है जबकि डे लो 102.83 पर है। कल डॉलर इंडेक्स 102.87 पर बंद हुआ था।
इधर क्रूड के तेवर बरकरार है। ब्रेंट का भाव लगातार 7वें दिन $86 के ऊपर बना हुआ है। वहीं WTI का भाव भी $82 के ऊपर कारोबार कर रहा है. ये लागातार 7वां हफ्ता है जब क्रूड के भाव ऊपर हैं। इसके कारण उत्पादन में कटौती तो है ही। IEA यानी इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के मुताबिक जून में ग्लोबल मांग रिकॉर्ड 103 mbpd पर जा पहुंची है। वहीं अगस्त में भी मांग बढ़ने का अनुमान है।
अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़त देखने को मिल रही है। होलसेल महंगाई के आंकड़े अनुमान से ज्यादा रहने के बाद ये तेजी आई है। 10 साल का अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 8 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.16% पर पहुंच गया है, जो कि पिछले 9 महीने का सबसे ऊपरी स्तर है। 2-साल का ट्रेजरी यील्ड 7 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.895% पर पहुंच गया है।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। फ़िलीपीनी पेसो में 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इंडोनेशिया रुपिया 0.76 फीसदी टूटा। जबकि साउथ कोरिया 0.74 फीसदी, मलेशिया रिंग्गित 0.53 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.46 फीसदी, चाइना करेंसी 0.29 फीसदी, थाई बात में 0.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ,073.28 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 500.35 करोड़ रुपए का शेयर खरीदा है।