Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 20 पैसे बढ़कर 83.07 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिली। 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड जून 2007 के बाद शिखर पर पहुंच गया। 2-साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने 5.11% का स्तर छुआ। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड नवंबर 2008 के बाद शिखर पर है। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.36% पर है

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर इंडेक्स में 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 105.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 105.18 पर है

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 83.07 के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत खुला था।  डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 83.20 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.2 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.19 पर है।

बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिली। 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड जून 2007 के बाद शिखर पर पहुंच गया। 2-साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने 5.11% का स्तर छुआ। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड नवंबर 2008 के बाद शिखर पर है। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.36% पर है।

कच्चे तेल के दाम में उबाल जारी है। ये अभी भी 10-महीने के शिखर के करीब है। आज ब्रेंट क्रूड का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल के पर नजर आया।


इधर डॉलर इंडेक्स में 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 105.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 105.18 पर है जबकि डॉलर का डे लो 105.08 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 105.20 पर बंद हुआ था।

इस बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली हुई है। इस दिन कैश मार्केट में 1,236.51 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन कैश मार्केट में 552.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदारी हुई है। FIIs की ओर से इस महीने 10,816.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, DIIs ने इस महीने अब तक 10,782.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।