Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 83.10 के स्तर पर बंद हुआ। रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद होने के बाद आज यानी 18 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 83.02 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि वैश्विक इक्विटी और मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.07 पैसे मजबूत होकर 83.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.12 पर है जबकि डे लो 83.03 पर है।
डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन 103 के पार बना हुआ है। बड़ी बात ये है कि अप्रैल 2022 से डॉलर इंडेक्स लगातार 100 के स्तर नीचे नहीं आया है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.42 पर है जबकि डे लो 103.2 पर है। कल डॉलर 103.57 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 102.85 पर खुला था।
इस बीच अमेरिका में 10-साल के ट्रेजरी यील्ड में लगातार 7 दिनों से तेजी जारी है। अब तक ये 27 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.28% के साथ 15 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। निवेशकों की नजर महंगाई को लेकर फेडरल रिजर्व मोनेटरी पॉलिसी का अगला रुख क्या होगा, इस पर है।
उधर कल कच्चे तेल के दाम में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली है। लगातार तीन दिनों से क्रूड ऑयल में कमजोरी देखने को मिल रही है। डॉलर में ऊपरी स्तर से गिरावट के बाद आज क्रूड ऑयल में हल्की बढ़त नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.49% बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आया। जबकि WTI क्रूड फ्यूचर्स 80 डॉलर प्रति बैरल के पार है।