Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 82.72 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज शानदार बढ़त के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे मजबूत होकर 82.57 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.79 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.71 पर है जबकि डे लो 82.57 पर है।
डॉलर इंडेक्स 103.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 103.71 पर है जबकि डे लो 103.51 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 103.62 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
विश्लेषकों ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उम्मीदों से अधिक बढ़ी। इस बीच मूडीज ने भारत GDP अनुमान बढ़ाकर 6.7% किया है। 2023 के लिए GDP अनुमान बढ़ाकर 6.7% किया। 2023 के लिए GDP अनुमान 5.5% से बढ़ाकर 6.7% पर किया। 2024 के लिए GDP अनुमान 6.5% से घटाकर 6.1% किया है।
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि ताइना डॉलर , फिलीपींस पेसो में 0.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं चाइना करेंसी में 0.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। दूसरी तरफ थाई बात और इंडोनेशिया रुपिया में 0.18 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.13 फीसदी की गिरावट दिखा रहा।
प्रोडक्शन में कटौती आगे भी जारी रहने की आशंका से कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन उछला है। इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.7 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुका है। OPEC+ देश आउटपुट में कटौती को आगे भी जारी रखेंगे। संभावित तौर पर सऊदी अरब और रूस में तेल उत्पादन में कटौती को जारी रखेंगे।